Class 11th Economics Human Capital Formation In India Question Answer, human capital formation in india,human capital formation in india class 11,human capital formation,human capital formation in india questions and answers,human capital formation class 11,question answer human capital formation class 11,human capital formation mcq imp questions,most expected questions of human capital formation,economics class 11,class 11 human capital formation in india,human capital formation in india class 11 mcq, भारत में मानव पूँजी का निर्माण,भारत में मानव पूंजी का निर्माण,भारत में मानव पूँजी के निर्माण,भारत में मानव पूंजी निर्माण,economics class 11,human capital formation in india class 11,indian economic development class 11,class 11 economics chapter 5 in hindi,class 11 economics chapter 5,indian economic development,economics,ncert economics class 11 chapter 5,अध्याय-5 भारत में मानव पूँजी का निर्माण,ncert economics,#भारत में मानव पूंजी का निर्माण
Class 11th Economics BOOK 2 : भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास
Chapter 6 भारत में मानव पूँजी निर्माण [Human Capital Formation In India]
● सही विकल्प का चयन करें-
1. निम्न में मानव पूँजी निर्माण का स्रोत हैं
(Following is the Source of Human Capital formation)-
(a) शिक्षा (Education)
(b) स्वास्थ्य (Health)
(c) कार्य प्रशिक्षण पर व्यय (Expenditure on the Job training)
(d) उपर्युक्त सभी
2. मानवीय पूँजी महत्वपूर्ण होने का कारण है
(a) भौतिक पूँजी का उत्पादकीय प्रयोग सम्भव (Productive use of Physical Capital is Possible)
(b) उत्पादकता में वृद्धि (Increase in Productivity)
(c) अभिवृत्तियों का आधुनिकीकरण (Modernization of Attitude)
(d) उपर्युक्त सभी
3. 2011 की जनगणना के अनुसार साक्षरता दर है
(a) 65.4%
(b) 74.04%
(c) 56.05%
(d) 6.1%
4. मानवीय पूँजी निर्माण की एक समस्या है
(One Problem of Human Capital formation is)-
(a) लागत (Cost)
(b) मृत्युदर (Death Rate)
(c) जनसंख्या वृद्धि (Increase in Population)
(d) उत्पादन (Production)
5. राष्ट्रीय साक्षरता मिशन स्थापित किया गया था
(National literacy mission was set up in)-
(a) 1988
(b) 1985
(c) 1987
(d) 1956
6. मानवीय संसाधन विकास का उपाय है
(Solutions for Human Resource Development)
(a) स्वास्थ्य सुविधा (Health Facilities)
(b) कार्य प्रशिक्षण (Work Training)
(c) शिक्षा व्यवसाय (Education Business)
(d) उपर्युक्त सभी
7. 2000-01 में शिक्षा पर व्यय कुल सरकारी व्यय का निम्न प्रतिशत था
(In 2000- 01 total Education Expenditure was following percentage of the total government Expenditure)-
(a) 12.05%
(b) 13.21%
(c) 15%
(d) 25%
8. मानवीय पूँजी निर्माण हेतु सुझाव है
(Suggestions for Human Capital formation)-
(a) जनशक्ति नियोजन (Man power Planning)
(b) जनसंख्या पर नियंत्रण (Control our Population)
(c) उक्त दोनों [Both (a) and (b)]
(d) इनमें से कोई नहीं
9. मानव विकास है
(Human Development is)
(a) एक साधन (A Resource)
(b) एक साध्य (A Consumer)
(c) साधन एवं साध्य दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
10. मानवीय साधनों के विकास के लिए आवश्यकता है
(It is necessary for the Development of Human Resource)-
(a) अनुशासन की (Decipline)
(b) सच्चाई की (Truth)
(c) शिक्षा की (Education)
(d) नैतिकता की (Morality)
Class 11th Economics Human Capital Formation In India Question Answer
11. मानव पूँजी है
(Human Capital is)-
(a) सामाजिक प्रक्रिया (Social Process)
(b) आर्थिक प्रक्रिया (Economic Process)
(c) तकनीकी प्रक्रिया (Technical Process)
(d) आर्थिक तथा तकनीकी प्रक्रिया (Economic and Technical Process)
12. मानवीय पूँजी निर्माण के स्रोत होते हैं
(Sources of Human Capital Formation)-
(a) केवल आन्तरिक (Only Internal)
(b) केवल बाह्य (Only External)
(c) आन्तरिक एवं बाह्य दोनों (Both Internal and External)
(d) इनमें से कोई नहीं
13. वर्ष 2011-12 में कुल प्राथमिक स्कूलों की संख्या थी
(In the year 2011-12, there were total no. of primary schools)-
(a) 11.92 लाख (Lakh)
(b) 12.00 लाख (Lakh)
(c) 10.99 लाख (Lakh)
(d) 13.72 लाख (Lakh)