Class 11th Geography Chapter 1 Objective Question Answer

Class 11th Geography Chapter 1 Objective Question Answer

Class 11th Geography Chapter 1 Objective Question Answer, class 11th geography chapter 1 mcq question,class 11 geography objective questions,class 11 geography objective question 2025,class 11 geography chapter 1 mcq,jac board class 11 geography chapter 1 objective question,class 11 geography objective questions in hindi,jac board class 11 geography objective question 2025,class 11th geography chapter – 1 summary,11 class ka geography ka objective question answer 2023,class 11 geography,class 11th geography chapter 1 mcq question,class 11 geography chapter 1 mcq,class 11th geography chapter 1,class 11 geography chapter 1,class 11 geography question answer chapter 1,class 11 geography chapter 1 question answer,class 11 geography chapter 1 question answers,class 11th geography chapter 1 mcq questions 2023,geography as a discipline class 11,class 11th geography chapter 1 top 30 mcq questions

Class 11th Geography Chapter 1

भूगोल एक विषय के रूप में : अर्थ, प्रकृति, महत्त्व एवं विशेषता

Q. कौन-सा तत्व भौतिक भूगोल से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) मानवीय क्रियाएँ
(b) वनस्पति
(c) भौतिकी
(d) जलवायु

Q. निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध जीव भूगोल से है ?
(a) जलवायु विज्ञान
(b) जीव-विज्ञान
(c) समाजशास्त्र
(d) भू-विज्ञान

Q. क्रमबद्ध भूगोल किस विद्वान द्वारा प्रवर्तित किया गया है ?
(a) हार्टशार्न
(b) कार्ल रिटर
(c) हेट्टनर
(d) इंजेक्जन्डर वॉन हम्बोल्ट

Q. निम्नलिखित में से कौन-से अमेरिकन भूगोलशास्त्री थे ?
(a) हार्टशोर्न तथा एडवर्ड एकरमैन
(b) वूल्डरिज तथा ईस्ट
(c) डडले स्टैम्प तथा एफ. जे. मोंकहाउस
(d) काँट तथा रिटर

Q. “भूगोल वह विज्ञान है जिसमें पृथ्वी का मानव के घर के रूप में पढ़ा किया जाता है” यह कथन कौन-से भूगोलवेत्ता द्वारा दी की गई है ?
(a) काँट तथा रिटर
(b) डडले स्टैम्प
(c) हार्टशोर्न
(d) वूल्डरिज तथा ईस्ट

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व सभ्यता में नहीं है ?
(a) यातायात
(b) पर्वत
(c) नगर
(d) गाँव

Q. भूगोल के अन्तर्गत पृथ्वी तल की क्षेत्रीय विभिन्नताओं को सर्वप्रथम किस विद्वान ने सम्मिलित किया ?
(a) हार्टशोने ने
(b) हम्बोल्ट ने
(c) हेटनर ने
(d) काण्ट ने (Kant)

Q. आधुनिक भूगोल का जन्मदाता पिता कौन है ?
(a) टालेमी
(b) हम्बोल्ट
(c) स्ट्राबो
(d) हैकेटियस

Q. वातावरण में कौन-से दो तत्वों का समावेश होता है ?
(a) भौतिक तथा जैविक
(b) जैविक तथा प्राकृतिक
(c) प्राकृतिक तथा भौतिक
(d) प्राकृतिक तथा सांस्कृतिक

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रश्न कार्य-कारण सम्बन्ध से जुड़ा हुआ नहीं है ?
(a) कब
(b) कहाँ
(c) क्या
(d) क्यों

Class 11th Geography Chapter 1 Objective Question Answer

Q. स्थलमण्डल, जलमण्डल, वायुमण्डल और जैव मण्डल के पारस्परिक कार्यों का कौन-सा प्रतिफल है ?
(a) जैविक वातावरण
(b) सांस्कृतिक वातावरण
(c) प्राकृतिक वातावरण
(d) सामाजिक वातावरण

Q. निम्नलिखित में से किस विद्वान ने भूगोल (Geography) तथा (Term) का प्रयोग किया ?
(a) अरस्तू
(b) इरेटास्पेनीज
(c) गैलिलियो
(d) हेरोडटस

Q. निम्नलिखित विषय युग्मों में से कौन-सा युग्म स्थानिक एवं कालिक विश्लेषण करता है?
(a) भूगोल तथा दर्शनशास्त्र
(b) भूगोल तथा मानवशास्त्र
(c) भूगोल तथा समाजशास्त्र
(d) इतिहास तथा भूगोल

Q. पृथ्वी के वर्णन के लिए ज्योग्राफी शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग निम्न में से किसने किया ?
(a) काण्ट
(b) इरेटॉस्पनीज
(c)टॉलमी
(d) अरस्तू

Q. क्षेत्रीय का जन्मदाता कौन है ?
(a) टालेमी
(b) हम्बोल्ट
(c) कार्लरिटर
(d) हैकेटियस

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी भातिक भूगोल की शाखा नहीं है-
(a) मानव शास्त्र
(b) जलवायु विज्ञान
(c) जल विज्ञान
(d) भू-आकृति विज्ञान

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रक्रम भू-सूचना से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) सांख्यिकी तकनीक
(b) वैश्विक सूचना तन्त्र
(c) भौगोलिक सूचना तन्त्र
(d) दूर संवदेन

Q. ‘भूगोल का पिता’ कौन कहलाता है ?
(a) टालेमी
(b) स्ट्रॉबो
(c) हम्बोल्ट
(d) हकेटियस

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व संस्कृति में नहीं है ?
(a) उद्योग
(b) विचारधारा
(c) विश्वास
(d) मूल्य

Q. प्रादेशिक उपागम का प्रवर्तक निम्न में से किस भूगोलवेत्ता द्वारा किया गया ?
(a) हेटनर
(b) काण्ट
(c) हम्बोल्ट
(d) कार्ल रिटर

Class 11th Geography Chapter 1 Objective Question Answer

Q. ‘कॉसमॉस’ पुस्तक की रचना की-
(a) कॉपरनिकस
(b) स्ट्राबो
(c)हम्बोल्ट
(d)हार्टशोर्न 

Q. निम्नलिखित में से किस लक्षण को भौतिक लक्षण कहा जा सकता है ?
(a) बन्दरगाह
(b) जल उद्यान
(c) सड़क
(d) पठार

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राकृतिक लक्षण नहीं है ?
(a) सड़कें
(b) मैदान
(c) नदियाँ
(d) पर्वत

Q. “भूगोल का उद्देश्य पृथ्वी का मानव के संसार के रूप में वैज्ञानिक वर्णन है।” की यह परिभाषा किस ने प्रस्तुत की ?
(a) एफ. जे. मॉकहाउस
(b) फेयरग्रीव
(c) हार्टशोर्न
(d) विडाल-डी-ला-ब्लाश

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय कालिक संश्लेषण करता है ?
(a) भूगोल
(b) इतिहास
(c) मानवशास्त्र
(d) समाजशास्त्र

Q. क्रमबद्ध भूगोल किसके द्वारा प्रवर्तित किया गया ?
(a) हार्टशॉर्न
(b) रिटर
(c) हम्बोल्ट
(d) हेटनर

Q. निम्नलिखित में से किस विद्वान ने सर्वप्रथम भूगोल शब्द का प्रयोग किया ?
(a) टॉलेमी
(b) स्ट्रेबो
(c) अरस्टोटल
(d) इरेटॉस्थनीज

Q. “प्रकृति मंच प्रदान करती है और मनुष्य पर निर्भर है कि वह इस पर कार्य करें।” ये शब्द किस भूगोलवेत्ता ने कहे थे ?
(a) टॉलेमी
(b) विडाल-डी-ला-ब्लाश
(c) एडबड एकरमैन
(d) रिचयोफेन

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा सांस्कृतिक लक्षण नहीं है ?
(a) महाद्वीप
(b) फसलें
(c) सड़कें
(d) भवन

Class 11th Geography Chapter 1 Objective Question Answer
11th Class Arts Ka Important Question Answer
Class 11th ArtsLink Open
Hindi CoreClick Here
Hindi ElectiveClick Here
English CoreClick Here
English ElectiveClick Here
HistoryClick Here
GeographyClick Here
Ploitical ScienceClick Here
EconomicsClick Here
Sociology Click Here
PsychologyClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top