Class 11th Geography Chapter 5 Objective Question Answer

Class 11th Geography Chapter 5 Objective Question Answer

Class 11th Geography Chapter 5 Objective Question Answer, class 11 geography chapter 5 objective question,class 11 geography chapter 5 objective questions,class 11th geography chapter 5 objective questions answers,class 11 geography chapter 5 mcq,geography class 11 chapter 5 objective,class 11 geography objective questions,class 11 geography chapter 5,ncert geography class 11 chapter 5,geography class 11 chapter 5,geography class 11 chapter 5 objective question answer,class 11 geography,class 11 geography chapter 5 objective question,class 11 geography objective questions,class 11 geography objective question 2025,jac board class 11 geography objective question 2025,class 11 geography chapter 5 objective questions,class 11 geography chapter 5 mcq,class 11 geography objective questions in hindi,geography class 11 chapter 5 objective,class 11 history chapter 5 objective question,jac board class 11 geography objective question 2025

ज्वालामुखी एवं भूकम्प [Volcanoes and Earthquake]

Class 11th Geography Chapter 5

● सही विकल्प का चयन करें-

Q. भुज (गुजरात) में भूकम्प कब उत्पन्न हुआ था ?
(When did Bhuj (Gujrat) earthquake occur ? )

(a) 24 जनवरी, 2001 (24 January, 2001)
(b) 25 जनवरी, 2001 (25 January, 2001)
(c) 26 जनवरी, 2001 (26 January, 2001)
(d) 27 जनवरी, 2001 (27 January, 2001)

Q. ज्वालामुखी ग्रीवा (लावा डाट या प्लग) का उदाहरण है ?
(Which is an example of volcano lava Plug )

(a) क्रेटर (Crater)
(b) काल्डेरा (Caldera)
(c) शिपराक (न्यू मेक्सिको) (Shiprock (New mexico)
(d) शील्ड शंकु (Shield Cone)

Q. निम्नलिखित में से कौन आभ्यान्तरिक स्थलाकृति नहीं है ?
(Which one of these is not an intrusive topography ? )

(a) बेथोलिथ (Batholith)
(b) फैकोलिथ (Phacotith)
(c) लेकोलिथ (Laccolith)
(d) लावामेसा (Lava Mesa)

Q. क्रेटर का विस्तृत रूप जो चारों ओर से दीवारों से घिरा होता है, कहलाता है ?
( Large part of crater surrounded by walls is called ? )

(a) क्रेटर (Crater)
(b )काल्डेरा (Caldera)
(c) गेसर (Geyser)
(d) शंकु (Cone)

Q. भूमध्यसागर का प्रकाश स्तम्भ किस ज्वालामुखी को कहते हैं ?
(a) विसूवियस (Vesuvious)
(b) हवाई (Hawaiin)
(c) वलकैनो (Vulcano)
(d) स्ट्राम्बोली (Stramboli)

Q. प्रसुप्त ज्वालामुखी का उदाहरण है
(Dormant Volcanoes example is 🙂

(a) विसुवियस (Vesuvious)
(b) हवाई (Hawaiin)
(c) वलकैनो (Vulcano)
(d) ऐटना (Etna)

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा अग्नि वलय का भाग है ?
(a) प्रशान्त महासागर के तट (Pacific coast)
(b) मध्य विश्व पेटी (Mid-world belt)
(c) अफ्रीकन रिफ्ट घाटी (African rift valley)
(d) मध्य अटलांटिक कटक (Mid-Atlantic-ridge)

Q. शांत/मृत ज्वालामुखी है :
(Calm/Dead valcano is 🙂

(a) क्यूजीयाम (Kujiyama)
(b) विशुवियस (Vishucious)
(c) फिलोमंजारी (Filomanjari)
(d) उपरोक्त सभी 

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा सक्रिय ज्वालामुखी है ?
(a) स्ट्रांबोली (Strambali)
(b) विसूवियस (Vesuvious)
(c) बैरन आइलैण्ड (Barren Island)
(d) पोपा (Popo)

Q. ज्वालामुखी विस्फोट से सबसे ज्यादा क्या निकलता है?
(What Comes out of a Valcanic eraption?
)

(a) जल वाष्प (Water Vapour)
(b) CO2
(c) NO
(d) उपरोक्त सभी 

Class 11th Geography Chapter 5 Objective Question Answer

Q. विवर्तनिक भूकम्पों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(Which statement is true for tectonic earthquake?)

(a) ये भ्रंशतल पर चट्टानों के सरकने से पैदा होते हैं (It originates due to slide of rocks on faultplane)
(b) इनका उद्गम ज्वालामुखी उद्‌गार से होता है (It originates by volcanic erruption)
(c) ये खनन क्षेत्रों में खानों की छत के ढह जाने से पैदा होते हैं (It originates due to Fall of mines roof in mines areas)
(d) परमाणु विस्फोट इनका मुख्य कारण है (Its main casue is Atomic explosion)

Q. दस हजार धूमो की घाटी स्थित है:
(Avalley of ten thousand smokes is located:)

(a) कैलीफोर्निया यू. एस. ए. (California (USA)
(b) राइन घाटी जर्मनी (Ryue Valley German
(c) नर्मदा घाटी-भारत (Narmada Valley-India)
(d) कटमई-अलास्का (Katmai-Alaska)

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन भूकम्प के केन्द्र के सन्दर्भ में सत्य है ?
(Which one of the following statement is true about focus ?
)
(a) यह भूतल पर एक स्थान है (It is a land place)
(b) यह भूतल के नीचे कुछ गहराई पर एक स्थान है (It is a earthquake origin place beneath the earth)
(c) इस स्थान पर सर्वाधिक विनाश होता है (It is a extreme disastrous place)
(d) यहाँ पर कोई क्षति नहीं होती (There no harm occurs)

Q. ‘क्राकोटाओ’ ज्वालामुखी स्थित है:
( Where ‘Krakatao’ volcano is loated

(a) इटली (Italy)
(b) जापान (Japan)
(c) यू. एस. ए. (U.S.A.)
(d) जावा व सुमात्रा (Java and Sumatra)

Q. धरातल पर स्थित वह बिन्दु जहाँ सबसे पहला भूकम्प अनुभाव किया जाता है। कहलाता है-
(a) अधिकेन्द्र (Epicentre)
(b) भूकम्प केन्द्र (Focus)
(c) कम्पन्न (Tremors)
(d) कोई नहीं 

Q. भूकंप का सामान्य अर्थ
(Meaning of Earthquake 🙂

(a) पृथ्वी का कंपन (Earth’s Vibration)
(b) हवा का हिलना (Air Movement)
(c) जल मंडल का जमाव (Accumulation of Hydrosphere)
(d) इनमें से कोई नहीं 

Q. भूकम्पमापी यन्त्र कहलाता है-
(a) हीदरग्राफ
(b) सीस्मोग्राफ
(c) क्लाइमोग्राफ
(d) इडियोग्राफ

Q. सर्वाधिक ऊँचा कोयेपेक्सी ज्वालामुखी स्थित है ?
(Highest volcano cotopazi is loacted ?)

(a) पेरू में (Peru)
(b) बोलिविया में (Volevia)
(c) इक्वेडोर में (Eqvedor)
(d) चिली में (Chile)

Q. भूतल पर सबसे घातक लहरें कहलाती है ?
(Most harmful seismic waves are on land)

(a) P लहरें (P waves)
(b) Pg, Sg लहरें (Pg. Sg waves)
(c) Ps लहरें (Ps waves)
(d) L लहरें (L waves)

Q. सल्फर धुँआरे कहलाते हैं ?
(Sulphur Fumaroles are called?)

(a) सोलफलारा (Solfalara)
(b) धूम (Smokes)
(c) गीजर (Geysers)
(d) एसिड शंकु (Acid cone)

Class 11th Geography Chapter 5 Objective Question Answer

Q. किस देश में भूकम्प से उत्पन्न विनाशकारी समुद्री तरंगों को सुनामी कहते हैं ?
(In which country destructive sea waves is called Tsunamis caused by earthquake?)

(a) मैक्सिको (Maxico)
(b) ब्रिटेन (Britain)
(c) जापान (Japan)
(d) न्यूजीलैण्ड (Newzeland)

Q. ‘प्रत्यास्थ पुनरचलन सिद्धान्त’ किसने दिया ?
(Who presented Elastic rebound theory'”)

(a) डेविस ने (Davis)
(b) रीड ने (H.F. Reid)
(c) पैंक ने (Penk)
(d) कोई नहीं (None of these)

Q. किलिमंजारो नामक मृत ज्वालामुखी  किस देश में है ?
(Dead Volcano Kilimanjaro is located )

(a) मैक्सिको (Maxico
(b) सिसली (Sisly)
(c) जापान (Japan)
(d) तंजानिया (Tanzania)

Q. अग्निवृत्त किसे कहा जाता है ?
(What is ring of Fire ?)

(a) प्रशान्त महासागरीय पेटी (Circum-pacific belt)
(b) मध्य महाद्वीपीय पेटी (Mid-cantinental belt)
(c) हिन्द महासागरीय पेटी (Indian ocean belt)
(d) अटलाण्टिक महासागरीय पेटी (Atlantic ocean belt)

Q. माउण्ट एटना सक्रिय ज्वालामुखी निम्नांकित में से किस द्वीप पर है ?
(On which Island Active Volcano Etna is located?)

(a) सिसली (Sisly)
(b) लिपारी (Lipari)
(c) कोर्सिका (Crosica)
(d) त्रिस्तांडिकुन्हा (Tristan de cunha)

Q. विश्व का सबसे ऊँचा सक्रिय ज्वालामुखी है-
(a) एटना (Etna)
(b) फ्यूजीयामा (Fujiyama)
(c) क्राकाटाओ (Karakatao)
(d) अन्टोफाला (Antofala)

Q. विश्व के किस भाग में प्रायः भूकम्प आते रहते हैं ?
(In which part of the world, major earthquake occur?
)
(a) पूर्वी एशिया (East Asia)
(b) जर्मनी (Jermany)
(c) ऑस्ट्रेलिया (Australia)
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका (America)

Q. ज्वालामुखी का ऊपरी भाग जहाँ से लावा निकलता है, कहलाता है-
(Upper portion of the volcano, from which lava is errupted, is called:)

(a) फनल (Funnel)
(b) क्रेटर (Crater)
(c) गर्न (Depression)
(d) काल्डेरा (Caldera)

Q. निम्नलिखित में सबसे अधिक ज्वालामुखी मिलते हैं-
(Maximum Valcano are found in which country 🙂

(a) जापान में (Japan)
(b) इण्डोनेशिया में (Indonesia)
(c) फिलीपाइन्स में (Philippines)
(d) इटली व सिसली में (Italy and Sisly)

Class 11th Geography Chapter 5 Objective Question Answer

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top