Class 11th Hindi Core कबीर Objective Questions

Class 11th Hindi Core कबीर Objective Questions

Class 11th Hindi Core कबीर Objective Questions

Class 11th Hindi Core Chapter 11

कबीर: 1 - हम तौ एक एक करि जांनां | 2 - संतों देखत जग बौराना

● सही विकल्प का चयन करें-

1. कबीरदास परमात्मा के एकत्व रूप को पहचान गए हैं इससे क्या तात्पर्य है-
(a) ईश्वर एक है
(b) प्राणी के हृदय में हैं
(c) वह सृष्टि में व्याप्त है
(d) इनमें से कोई नहीं

2. जो लोग ईश्वर को अलग-अलग बताते हैं, वे नरक के भागी बनते हैं, क्योंकि वे-
(a) वास्तविकता से अवगत नहीं है
(b) वे आत्मा और परमात्मा को अलग मानते हैं
(c) मूर्ख है
(d) इनमें से कोई नहीं

3. नेमी का क्या अर्थ है-
(a) नियम का पालन करने वाला
(b) नियम का पालन न करने वाला
(c) (a) और (b) दोनों
(d) (a) और (b) दोनों ही नहीं

4. सभी बर्तन एक ही मिट्टी से बने हैं से कबीरदास जी का तात्पर्य है-
(a) हर प्राणी में एक ही ज्योति समाई है
(b) धरती पर सर्वत्र एक जैसा पवन है
(c) धरती पर सर्वत्र एक जैसा पानी है
(d) इनमें से कोई नहीं

5. कबीर की भाषा कौन सी है।
(a) ब्रज
(b) सधुक्कड़ी
(c) खड़ी बोली
(d) अवधी

6. ‘दोजग’ शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) नरक
(b) दूसरों का
(c) दूसरा
(d) इनमें से कोई नहीं

7. ‘घटि’ शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) बड़ा
(b) पानी
(c) हृदय
(d) (a) और (b) दोनों

8. कवि किसे सम्बोधित करके कहता है देखों, यह संसार पागल है, जो व्यक्ति झूठ बोलता है उस पर विश्वास करता है-
(a) मूर्ख
(b) बुद्धिमान
(c) सज्जन
(d) इनमें से कोई नहीं

9. कबीर हिन्दुओं को सम्बोधित करते हुए इनमें से क्या कहते हैं?
(a) वे धर्म का अनुकरण करते हैं
(b) अपने मन को मारते है
(c) पत्थर की पूजा
(d) इनमें से कोई नहीं

10. पीर किसे कहा गया है-
(a) दरगाह
(b) मस्जिद के मोलवी को
(c) गुरु को
(d) इनमें से कोई नहीं

● सही विकल्प का चयन करें-

11. लोगों को सांसारिक जीवन का घमण्ड है, वे-
(a) सखी शब्द का गाना भूल गए
(b) आत्मा के रहस्य को भूल गए हैं
(c) (a) और (b) दोनों
(d) (a) और (b) दोनों ही नहीं

12. कबीर दास जी के गुरु का नाम क्या था ?
(a) रामनंद
(b) हरिनन्द
(c) धर्म नारायण
(d) गुरु राम प्रताप

13. कबीर की मृत्यु कब हुई ?
(a) 1505 ई. में
(b) 1510 ई. में
(c) 1507 ई में
(d) 1518 ई. में

14. ‘मसि कागद छुओ नहि कलम गहि नहि हाथ’ पंक्ति के रचयिता कौन है ?
(a) रहीम
(b) कबीरदास
(c) सूरदास
(d) तुलसीदास

15. अज्ञानी गुरुओं की शरण में जाने पर शिष्यों की क्या गति होती है ?
(a) ईश्वर की प्राप्ति होती है
(b) ज्ञात की प्राप्ति होती है
(c) अन्त समय में पछताना पड़ता है
(d) मोक्ष की प्राप्ति होती है

16. कबीर का जन्म कब हुआ था ?
(a) 1270
(b) 1358
(c) 1398
(d) 1380

17. बाणी का डिक्टेटर किसे कहा गया है?
(a) रामानुडा
(b) रसखान
(c) कबीर दास
(d) रैदास

18. कबीर के दोनों पद किसके द्वारा संपादित-संकलित’ कबीर वाङ्मय-खण्ड 2′ से लिए गए हैं ?
(a) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(b) वासुदेव सिंह
(c) जयदेव सिंह
(d) (b) एवं (c) दोनों

19. कबीर के उपदेश किसमें संकलित है?
(a) बीजक
(b) कवितावली
(c) कबीर वाणी
(d) उपरोक्त सभी में

20. कबीर के अनुसार ईश्वर की प्राप्ति कैसे सम्भव है ?
(a) सहज भक्ति द्वारा
(b) कर्मकाण्ड द्वारा
(c) साधना द्वारा
(d) तीर्थाटन द्वारा

21 .कबीर के दूसरे पद में किन पर प्रहार किया गया है ?
(a) हिन्दुओं पर
(b) बाह्याडंबरों पर
(c) मुसलमानों पर
(d) इन सभी पर

22. कबीर के दोनों पद उनकी रचना ‘बीजक’ के किस खण्ड से उधृत हैं ?
(a) सबद
(b) साखी
(c) रमैनी
(d) इनमें से कोई नहीं

23. कबीर की रचनाओं में किनकी बातों का प्रभाव मिलता है ?
(a) सिद्धों
(b) नायों
(c) सूफी संतों
(d) इन सभी का

24. कबीर को ‘वाणी का डिक्टेटर’ किसने कहा है ?
(a) डॉ. नगेन्द्र
(b) आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी
(c) आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी
(d) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल

11th Class Arts Ka Important Question Answer
Class 11th ArtsLink Open
Hindi CoreClick Here
Hindi ElectiveClick Here
English CoreClick Here
English ElectiveClick Here
HistoryClick Here
GeographyClick Here
Ploitical ScienceClick Here
EconomicsClick Here
Sociology Click Here
PsychologyClick Here

1 thought on “Class 11th Hindi Core कबीर Objective Questions”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top