Class 11th hindi vitan chapter 2 राजस्थान की रजत बूंदे

Class 11th hindi vitan chapter 2 राजस्थान की रजत बूंदे167

Class 11th hindi Core book : 2 {vitaan} chapter 2

राजस्थान की रजत बूंदे -अनुपम मिश्रा

● सही विकल्प का चयन करें-

1. कुएँ की खुदाई और एक विशेष तरह की चिनाई करने वाले दक्षतम लोग क्या कहलाते हैं ?
(a) चेलवीजी
(b) चारों
(c) चेरा
(d) कोई नहीं

2. बड़े कुओं में पानी कितनी गहराई पर निकल आता है ?
(a) तीन सौ
(b) दो सौ
(c) चार सौ
(d) पाँच सौ

3. सीधे बरसात से मिलने वाला पानी को क्या  है ?
(a) पालरपानी
(b) रेजाणीपानी
(c) पातालपानी
(d) सभी

4. भूजल जो कुओं से निकलता है उसे कौन-सा पानी कहते हैं।
(a) पालरपानी
(b) रेजाणीपानी
(c) पातालपानी
(d) सभी

5. किसको कुआँ का प्राण कहा जाता है।
(a) चेजो
(b) चिनाई
(c) (a) और (b) दोनों
(d) (a) और (b) दोनों ही नहीं

6. रेजाणीपानी में भीतर की चिनाई किस लकड़ी के द्वारा किया जाती है।
(a) अरणी, वण
(b) शीशम
(c) आम
(d) उपरोक्त सभी

7. कुण्डली के आकार में की गई बँधाई को क्या कहते हैं।
(a) कुण्डलाकार
(b) साँपणी
(c) कुआँ
(d) खाई

8. जैसलमेर में 200 वर्ष पूर्ण पालीवाल ब्राह्मणों और किसके हाथों से कुइयाँ बनी थीं।
(a) मेघवालों
(b) ग्रामीणों
(c) बाल्टी
(d) जाट

‘9. कौन सी बेला में पूरा गाँव कुंइयों पर आता है, तो मेला-सा लग जाता है।
(a) साय
(b) गोधूलि
(c) प्रातः
(d) रात्रि

10. धाधड़ों, धडधडों के विभिन्न नाम क्यों है ?.
(a) खड़ी
(b) खड़िया
(c) दोनों
(d) दोनों ही नही

Class 11th hindi vitan chapter 2 राजस्थान की रजत बूंदे

11. ‘राजस्थान की रजत बूँदें’ के रचनाकार हैं-
(a) अनुपम मिश्र
(b) अनुज लुगुन
(c) अनीता वर्मा
(d) अनुकृति शर्मा

12. राजस्थान में वर्षा की मात्रा नापने में इंच या सेंटीमीटर के स्थान पर किस शब्द का प्रयोग होता है ?
(a) रेजाणी
(b) रेजा
(c) पालखी
(d) पातालनी

13. कुंई खोदने वाले को किस प्रथा के अंतर्गत वर्षभर सम्मानित किया जाता है ?
(a) अज प्रथा
(b) ओच प्रथा
(c) आच प्रथा
(d) अच प्रथा

14. कुंई को रस्से से बाँधने की क्रिया को क्या कहा जाता हैं ?
(a) बंधन
(b) चिनाई
(c) चेजा
(d) जोडाई

15. गहरी कुंई से पानी खींचने की सुविधा के लिए उसके ऊपर लगी घिरनी को राजस्थान में क्या कहा जाता है ?
(a) फरेड़ी
(b) चरखी
(c) गरेड़ी
(d) उपरोक्त सभी

16. राजस्थान के किस जिले के अनेक गाँवों में पालीवल ब्राह्मणों और मेघवालों के हाथों से सौ-दो सौ बरस पहले बनी कुंइयाँ आज भी बिना थके पानी जुटा रही हैं ?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) वाडमेर
(d) जैसलमेर

17. खारे पानी के सागर में अमृत जैसा मीठा पानी प्राप्त करने के लिए मरुभूमि के समाज ने अपने अनुभवों को व्यवहार में उतारने का पूरा एक शास्त्र विकसित किया है जिसने राजस्थान में उपलब्ध पानी को कितने रूपों में बाँटा है ?
(a) दो
(b) तीन
(c) आठ
(d) छ:

18. चेजो अर्थात् चिनाई का श्रेष्ठतम काम किसका प्राण है ?
(a) चेलवांजी का
(b) कुंई का
(c) कुँआ का
(d) चेजारो का

19. पालर पानी किसे कहते हैं ?
(a) बरसात से मिलने वाला पानी
(b) भूजल
(c) खड़िया पट्टी का पानी
(d) नल का पानी

20. ‘राजस्थान की रजत बूँदें’ लेख के अनुसार धरातल से नीचे उतरा पर पाताल में न मिल पाने वाला पानी कहलाता है-
(a) मीठा पानी
(b) पातालपानी
(c) रेजाणीपानी
(d) खारा पानी

21. लेखक अनुपम मिश्र किस आंदोलनों से घनिष्ठ रूप से जुड़े रहे हैं ?
(a) सामाजिक
(b) राजनीति
(c) नारी सशक्तीकरण
(d) पर्यावरण

22. लेखक अनुपम मिश्र की रचना कौन सी हैं ?
(a) भारतीय गयिकाओं में वेजोड़ लता मंगेशकर
(b) राजस्थान की रजत बूँदे
(c) आलो औधरि
(d) इनमें से कोई नहीं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top