Class 11th Political Science Constitution Why And How Question Answer

Class 11th Political Science Constitution Why And How Question Answer, constitution why and how class 11,class 11 constitution why and how,constitution why and how class 11 extra questions,constitution why and how class 11 extra questions with answers,constitution why and how class 11 notes pdf,constitution class 11 political science,constitution why and how class 11th,constitution why and how,constitution,class 11 political science,11th class economics jkbose,constitution why and how class 11 one shot,why and how constitution class, constitution why and how class 11,class 11 constitution why and how,constitution why and how class 11 extra questions,constitution why and how class 11 extra questions with answers,constitution why and how class 11 notes pdf,constitution why and how class 11 mcq,constitution,class 11 political science constitution why and how,constitution class 11 political science,constitution why and how class 11th,constitution why and how 11

Class 11th Political science : भारत का संविधान सिद्धांत और व्यवहार

Chapter 1.संविधान क्यों और कैसे

● सही विकल्प का चयन करें-

1. संविधान सभा की प्रथम बैठक की अध्यक्षता किसने की थी?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad)
(b) डॉ. भीमराव अम्बेडकर (Dr. B. R. Ambedkar)
(c) के.एम. मुंशी (K. M. Munshi)
(d) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा (Dr. Sachchidanand Sinha)

2. भारतीय संविधान में उल्लिखित ‘कानून का समान संरक्षण’ वाक्य कहाँ से लिया गया ?
(a) अमेरिका (America)
(c) कनाडा (Canada)
(b) ब्रिटेन (Britain)
(d) आस्ट्रेलिया (Australia)

3. दल-बदल विधेयक का संबन्ध संविधान की कौन सी अनुसूची से है?
(a) 9वीं अनुसूची (9th Schedule)
(b) 10वीं अनुसूची (10th Schedule)
(c) 11 वीं अनुसूची (11th Schedule)
(d) 12वीं अनुसूची (12th Schedule)

4. कैबिनेट मिशन योजना के विषय में कौन-सा सही नहीं है?
(a) प्रान्तों का समूहीकरण
(b) पाकिस्तान बनाने की मांग की स्वीकृति 
(c) संविधान सभा का गठन 
(d) none 

5. किसने क्रिप्स मिशन प्रस्तावों को ‘दिवालिया हो रहे बैंक के चेक’ की संज्ञा दी थी ?
(a) महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)
(b) जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru)
(c) सरदार पटेल (Sardar Patel)
(d) उक्त में से कोई नहीं 

6. संसदीय शासन प्रणाली की सबसे महत्त्वपूर्ण विशेषता कौन सी है?
(a) कार्यपालिका व व्यवस्थापिका के बीच घनिष्ठ संबन्ध (Close relations between executive and legislature)
(b) कार्यपालिका का व्यवस्थापिका के प्रति उत्तरदायित्व (Respon-sibility of executive to legislature)
(c) कार्यपालिका का अनिश्चित कार्यकाल (indeterminate term of executive)
(d) राजनीतिक सजातीयता (Political homogeneity)

7 .संघात्मक शासन प्रणाली की सबसे महत्त्वपूर्ण विशेषता कौन सी है?
(a) दोहरी सरकारें (Dual governments)
(b) न्यायपालिका की सर्वोच्चता (Supremacy of Judiciary)
(c) लिखित संविधान (Written Constitution)
(d) शक्ति विभाजन (Division of Power)

8. ब्रिटिश सरकार ने पहली बार भारतीयों की अपना संविधान बनाने की मांग को किस प्रस्ताव के द्वारा स्वीकार किया था ?
(a) साइमन कमीशन प्रस्ताव (Simon Commission Proposal)
(b) क्रिप्स मिशन प्रस्ताव (Cripps Mission Proposal)
(c) अगस्त प्रस्ताव (August Offer)
(d) केबिनेट मिशन प्रस्ताव (Cabinet Mission Proposal)

9. विश्व का सबसे पुराना लिखित संविधान कौन है?
(a) ब्रिटिश संविधान (British Constitution)
(b) अमेरिकी संविधान (American Constitution)
(c) भारतीय संविधान (Indian Constitution)
(d), स्विस संविधान (Swiss Constitution)

10. निम्न में से कौन भारतीय के संविधान की विशेषता नहीं है?
(a) इकहरी नागरिकता (Single Citizenship)
(b) दोहरी न्यायपालिका (Dual Judiciary)
(c) अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली
(d) संघात्मक प्रणाली (Federal system)

Class 11th Political Science Constitution Why And How Question Answer

11. किसने कहा कि संविधान के बिना कोई राज्य नहीं हो सकता ?
(a) लास्की (Laski)
(b) बार्कर (Barker)
(c) गार्नर (Garner)
(d) जैलिनेक (Jellineck)

12. संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी ?
(a) 9 दिसम्बर, 1946 (9 December, 1946)
(b) 15 अगस्त, 1947 (15 August, 1947)
(c) 26 फरवरी 1948 (26 February 1948)
(d) 26 जनवरी, 1950 (26) January, 1950)

13. संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष कौन था?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad)
(b) जवाहर लाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru)
(c) डॉ. बी.आर. अम्बेदकर (Dr. B. R. Ambedkar)
(d) के.एम. मुन्शी (K. M. Munshi)

14. डॉ. भीमराव अंबेडकर निम्न में से किस समिति के अध्यक्ष थे?
(a) मौलिक अधिकार समिति (Fundamental Rights Committee)
(b) प्रारूप समिति (Drafting Committee)
(c) संघ संविधान समिति (Union Constitution Committee)
(d) प्रान्तीय संविधान समिति (Provincial Constitution Committee)

15. किन देश के संविधान से भारत की संघीय व्यवस्था प्रभावित है?
(a) ब्रिटेन का संविधान (British Constitution)
(b) कनाडा का संविधान (Constitution of Canada)
(c) आस्ट्रे‌लिया (Constitution of Australia)
(d) स्विट्जरलैण्ड का संविधान (Constitution of Switzerland)

16. भारतीय संविधान सभा का गठन निम्न में से किस योजना की सिफारिश पर आधरित था?
(a) क्रिप्स मिशन योजना
(b) वेबल योजना, 1945 
(c) कैबिनेट मिशन योजना, 1946 
(d) माउण्टबैटन योजना, 1947 

17. किस देश का संविधान अलिखित संविधान का उदाहरण है?

(a) जर्मनी (Germany)
(b) फ्रांस (France)
(c) ब्रिटेन (Britain)
(d) अमेरिका (America)

18. 1946 में बनी हमारी संविधान सभा में देशी रियासतों को कुल कितने स्थान दिये गये थे ?
(n) 94
(b) 96
(e) 93
(d) 293

19. किसने कहा कि “यदि कोई संविधान अपनी जनता के जीवन, उद्देश्यों व आकांक्षाओं के अनुरूप नहीं है, तो वह अर्थहीन है, यदि वह इन लक्ष्यों को पूरा नहीं करता, तो यह जनता को नीचे गिराता है।”
(a) चार्ल्स मैरियम (Charles Marriem)
(b) जवाहरलाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru)
(c) मुख्य न्यायाधीश एस. एम. सीकरी (Cheif Justice S. M. Sikri)
(d) महात्मा गाँधी (Mahatma Gandhi)

20. किस पार्टी ने संविधान सभा की बैठकों का बहिष्कार किया ?
(a) मुस्लिम लीग (Muslim League)
(b) शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal)
(c) हिन्दू महासभा (Hindu Mahasabha)
(d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress)

Class 11th Political Science Constitution Why And How Question Answer

21. संविधान सभा ने किस तारीख पर यह संविधान अपनाया?
(a) 26 नवम्बर, 1949 (26 November, 1949)
(b) 25 जनवरी, 1950 (25 January, 1950)
(c) 15 अगस्त, 1947 (15 August, 1947)
(d) 9 दिसम्बर, 1946 (9) December, 1946)

22. किसने कहा कि “संविधान में कुछ ऐसे उपबन्ध हैं जिनमें इधर-उधर से कुछ कमियाँ दिखायी दे सकती हैं। हमें यह स्वीकार करना होगा कि उपरोक्त कमियाँ देश की परिस्थितियों व जनसाधारण में निहित हैं।”
(a) सरदार पटेल (Sardar Patel)
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad)
(c) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर (Dr. B. R. Ambedkar)
(d) जवाहरलाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru)

23. किस संवैधानिक संशोधन ने निश्चित किया कि राष्ट्रपति अपने मन्त्रिपरिषद् की परामर्शानुसार काम करेंगे?
(a) 1979 का 44वाँ संशोधन 
(b) 1976 का 42वाँ संशोधन 
(c) 1941 का 24वाँ संशोधन 
(d) 1950 का पहला संशोधन 

24. राष्ट्रपति की मुसीबत शक्तियाँ किस देश के संविधान से ली गई हैं?
(a) पाकिस्तान (Pakistan)
(b) जापान (Japan)
(c) इंग्लैण्ड (England)
(d) वाइनर जर्मन संविधान (Weiner German Constitution)

25. सर्वप्रथम किस देश में संघात्मक शासन की स्थापना हुई ?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America)
(b) सोवियत संघ (Soviet Union)
(c) कनाडा (Canadas)
(d) भारत (India)

26. भारतीय संविधान का बुनियादी दिव्य दृष्टि क्या है ?
(a) लोकतान्त्रिक समाजवाद (Democratic Socialism)
(b) गाँधीवाद (Gandhism)
(c) वैज्ञानिक समाजवाद (Scientific Socialism)
(d) उदारवाद (Liberalism)

27. संविधान सभा में समाजवादी सूत्रों को अपनाने का प्रभावशाली समर्थन किसने किया ?
(a) जवाहरलाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru)
(b) सरदार पटेल (Sardar Patel)
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad)
(d) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर (Dr. B. R. Ambedkar)

28. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में निम्न में से किसका उल्लेख नहीं है?
(a) संघवाद (Federalism)
(b) समाजवाद (Socialism)
(c) बन्धुत्व (Fraternity)
(d) पंथनिरपेक्षता (Secularism)

29. संविधान सभा में समाजवादी विचारों को अपनाने का प्रबल समर्थक कौन था ?
(a) डॉ. बी. आर. अम्बेदकर (Dr. B. R. Ambedkar)
(b) राजेन्द्र प्रसाद (Rajendra Prasad)
(c) सरदार पटेल (Sardar Patel)
(d) जवाहरलाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru)

30. पूर्ण स्वराज का आह्यन किसने किया था ?
(a) सरदार पटेल (Sardar Patel)
(b) लालबहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri)
(c) महात्मा गाँधी (Mahatma Ghandhi)
(d) जवाहरलाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru)

Class 11th Political Science Constitution Why And How Question Answer

31. भारत की संविधान सभा गठन करने का आधार क्या था?
(a) केबिनेट मिशन प्लान 1946 (Cabinet Mission Plan 1946)
(b) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस (Indian National Conres)
(c) राज्य विधान मण्डल के प्रस्ताव (Propo sales of State logisalo- ture)
(d) भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम 1947 (Indian Indpendence Act. 1947

32. संविधान की प्रस्तावना के अनुसार भारत किस प्रकार का राज्य है?
(a) समाजवादी राज्य (Socialist State)
(b) प्राधिकारवादी राज्य (Authoritarian State)
(c) पुलिस राज्य (Police State)
(d) समष्टिवादी राज्य (Totalitarian State)

33. भारतीय संविधान की प्रस्तावना के अनुसार भारत की सर्वोच्च शक्ति किनके पास है :
(a) राष्ट्रपति (President)
(b) प्रधानमंत्री (Prime Minister)
(c) जनता (People)
(d) संसद (Parliament)

34. संवैधानिक प्रावधानों में जिस समाजवादी दर्शन का आह्वान किया गया है, उसका क्या स्रोत क्या है ?
(a) गांधीजी का दार्शनिक अराजकतावाद 
(b) लास्की का फेबियनवाद 
(c) लेनिन का साम्यवाद 
(d) मार्क्स का वैज्ञानिक समाजवाद 

35. 42वें संविधान संशोधन द्वारा निम्न में से कौन-सा शब्द प्रस्तावना में नहीं जोड़ा गया है:
(a) पंथनिरपेक्ष (Secularist)
(b) समाजवादी (Socialist)
(c) अखण्डता (Integrity)
(d) विश्वशांति (World Peace)

36. संविधान के आधारभूत दर्शन के अनुसार भारत में किस प्रकार के राज्य की स्थापना हुई है?
(a) लोककल्याणकारी राज्य (Welfare State)
(b) पुलिस राज्य (Police State)
(c) प्राधिकारवादी राज्य (Authoritative State)
(d) समजावादी राज्य (Socialist State)

37. संविधान के किन प्रावधानों में भारत के सभी नागरिकों को न्याय, स्वतन्त्रता, समानता व बन्धुता के वरदान सुनिश्चित किये गये हैं ?
(a) मौलिक कर्त्तव्य (Fundamental duties)
(b) राज्य-नीति के निर्देशक सिद्धान्त (Directive principles of state policy)
(c) मौलिक अधिकार (Fundamental Rights)
(d) प्रस्तावना (Preamble)

38. किन संशोधन के द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना में पंथनिरपेक्ष शब्द को शामिल गया है?
(a) 1951 का पहला संशोधन 
(b) 1971 का 24वाँ संशोधन 
(c) 1976 का 42वाँ संशोधन 
(d) 1978 का 44वाँ संशोधन 

39. देश में स्वतन्त्र व निष्पक्ष न्यायपालिका द्वारा व्यक्तियों की स्वतन्त्रताओं को सुरक्षित करना किस विचारधारा के अन्तर्गत आता है ?
(a) गाँधीवाद (Gandhism)
(b) समाजवाद (Socialism)
(c) उदारवाद (Liberalism)
(d) इनमें से कोई नहीं 

40. निम्न में से किस देश का संविधान जनवादी दर्शन पर आधारित है ?
(a) फ्रांस (France)
(b) ब्रिटेन (Britain)
(c) अमेरिका (America)
(d) इन सभी का (All of these)

Class 11th Political Science Constitution Why And How Question Answer

41. संविधान की प्रस्तावना को भारत की राजनीतिक जन्म कुंडली किसने कहा ?
(a) आचार्य कृपलानी (Acharya Kriplani)
(b) जवाहरलाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru)
(c) डॉ. अम्बेदकर (Dr. Ambedkar)
(d) के.एम. मुन्शी (K. M. Munshi)

42. संविधान की प्रस्तावना के अनुसार भारत प्रभुतासंपन्न राज्य है क्योंकि
(a) वह संयुक्त राष्ट्र संघ का सदस्य है। (She is member of the UN)
(b) वह राष्ट्रमंडल का सदस्य है। (She is member of the Common- wealth of Nations)
(c) वह किसी आन्तरिक व विदेशी सत्ता के अधीन नहीं है। (She is not under the control of any internal or exter- nal power)
(d) उसका दायित्व है कि वह अन्तर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के रख-रखाव में अपना योगदान दें। (It is her responsibility to promote international peace and security.)

43. भारत गणतंत्र है क्योंकि
(a) राष्ट्रपति पद का पद वंशपरम्परानुगत है। 
(b) वास्तविक सत्ता प्रधान मंत्री के पास है।
(c) राष्ट्रपति राज्याध्यक्ष है जिसका पद निर्वाचित है।
(d) भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था है। 

44. भारतीय संविधान सभा के प्रथम दिन के बैठक की अध्यक्षता किसने की थी ?
(a) महात्मा गाँधी (Mahatma Gandhi)
(b) पं. जवाहरलाल नेहरू (Pt. Jawahar Lal Nehru)
(c) सुभाष चन्द्र बोस (Subhash Chandra Bose)
(d) डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा (Dr. Sachidanand Sinha)

45. भारतीय संविधान का प्राधिकार स्रोत कौन है ?
(a) राष्ट्रपति (President)
(b) भारत के लोग (The people of India)
(c) सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court)
(d) प्रधानमन्त्री (Primeminister)

46. भारतीय संविधान में है
(a) 200 से अधिक आर्टिकल्स 
(b) 350 से अधिक आर्टिकल्स 
(c) 450 से अधिक आर्टिकल्स 
(d) 600 से अधिक आर्टिकल्स 

47. किसने कहा, प्रस्तावना संविधान की कुंजी है?
(a) के. एम. मुन्शी (KM Munshi)
(b) बी. आर. अम्बेडकर (B. R. Ambedkar)
(c) ठाकुर दास भार्गव (Thakur Das Bhargav)
(d) बी. एन. राव (B. N. Rao)

0%

All The Best!

Your Time is Up!


11th Poltical Science Chapter 1 { संविधान क्यों और कैसे }

Exam Booster Test Series
Test YourSelf
Number of Question :- 19

Total Time :- 10 min

Fill Your Information.

1 / 19

Q. भारतीय संविधान सभा का गठन निम्न में से किस योजना की सिफारिश पर आधरित था?

2 / 19

Q. डॉ. भीमराव अंबेडकर निम्न में से किस समिति के अध्यक्ष थे?

3 / 19

Q. संविधान सभा ने किस तारीख पर यह संविधान अपनाया?

4 / 19

Q . विश्व का सबसे पुराना लिखित संविधान कौन है?

5 / 19

Q. किसने कहा कि संविधान के बिना कोई राज्य नहीं हो सकता ?

6 / 19

Q. पूर्ण स्वराज का आह्यन किसने किया था ?

7 / 19

Q. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में निम्न में से किसका उल्लेख नहीं है?

8 / 19

Q.  संविधान सभा की प्रथम बैठक की अध्यक्षता किसने की थी?

9 / 19

Q. संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष कौन था?

10 / 19

Q. किस संशोधन के द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना में पंथनिरपेक्ष शब्द जोड़ा गया है?

11 / 19

Q. किस पार्टी ने संविधान सभा की बैठकों का बहिष्कार किया ?

12 / 19

Q.  ब्रिटिश सरकार ने पहली बार भारतीयों की अपना संविधान बनाने की मांग को किस प्रस्ताव के द्वारा स्वीकार किया था ?

13 / 19

Q.  किसने क्रिप्स मिशन प्रस्तावों को 'दिवालिया हो रहे बैंक के चेक' की संज्ञा दी थी ?

14 / 19

Q. दल-बदल विधेयक का संबन्ध संविधान की कौन सी अनुसूची से है?

15 / 19

Q. भारतीय संविधान का आधारभूत दर्शन क्या है ?

16 / 19

Q. संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी ?

17 / 19

Q. भारतीय संविधान की प्रस्तावना के अनुसार भारत की सर्वोच्च सत्ता किसमें निहित है

18 / 19

Q. संविधान की प्रस्तावना को भारत की राजनीतिक जन्म कुंडली किसने कहा ?

19 / 19

Q. संसदीय शासन प्रणाली की सबसे महत्त्वपूर्ण विशेषता कौन सी है?

Your score is

The average score is 69%

0%

Class 11th Political Science Constitution Why And How Question Answer.collapseomatic{ color:white; font-weight: 700; cursor: pointer; background-color: #1bf207; padding: 5px; } .colomat-close{ color:yellow; font-weight: 700; cursor: pointer; background-color: black; padding: 5px; }

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top