NCERT |विश्व जनसंख्या : वितरण घनत्व और वृद्धि | Class 12 Geography Chapter 2 Important Questions

Class 12 Geography Chapter 2 Important Questions

NCERT |विश्व जनसंख्या : वितरण घनत्व और वृद्धि | Class 12 Geography Chapter 2 Important Questions,विश्व जनसंख्या वितरण घनत्व और वृद्धि,जनसंख्या वितरण घनत्व वृद्धि और संघटन,जनसंख्या वितरण घनत्व और वृद्धि,घनत्व और वृद्धि,विश्व जनसंख्या: वितरण घनत्व और वृद्धि,विश्व जनसंख्या वितरण घनत्व और वृद्धि class 12,विश्व जनसँख्या वितरण घनत्व और वृद्धि,विश्व जनसंख्या वितरण घनत्व और वृद्घि,विश्व जनसंख्या वितरण घनत्व और वृद्दि,विश्व जनसंख्या (वितरण घनत्व और वृद्धि),अध्याय-2 विश्व जनसंख्या वितरण घनत्व और वृद्दि,विश्व जनसंख्या वितरण घनत्व वृद्धि,विश्व जनसंख्या वितरण

Class 12th Geography Chapter 02

विश्व जनसंख्या : वितरण, घनत्व और वृद्धि

● सही विकल्प का चयन करें-

1. विश्व में जनसंख्या की दृष्टि से भारत का स्थान कौन-सा है?

(A) पहला

(B) दूसरा

(C) तीसरा

(D) चौथा

2. निम्न में से कौन एक जनसंख्या-परिवर्तन के कारक नहीं है?

(A) प्रवास

(B) आवास

(C) जन्म

(D) मृत्यु

3. निम्न में कौन-सा एक विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र है?।

(A) ध्रुवीय प्रदेश

(B) भूमध्यरेखीय प्रदेश

(C) अटाकामा

(D) दक्षिण-पूर्वी एशिया

4. 21वीं शताब्दी के शुरु में विश्व की आबादी अंकित की गई-

(A) 500 करोड़

(B) 600 करोड़

(C) 530 करोड

(D) इनमें से कोई नहीं

5. निम्नलिखित में से कौन एक महाद्वीप में जनसंख्या-वृद्धि सर्वाधिक है?

(A) एशिया

(B) अफ्रीका

(C) उत्तरी अमेरिका

(D) दक्षिण अमेरिका

6. किस वर्ष विश्व की मानव संख्या 6 अरब हो गई थी  ?

(A) 1750 ई० में

(B) 1830 ई० में

(C) 1975 ई० में

(D) 1999 ई० में

7. जनांकिकी संक्रमण सिद्धांत किसने दिया?

(A) मार्शल

(B) नोएस्टीन

(C) अमर्त्य सेन

(D) इनमें से कोई नहीं

8. निम्न में से कौन घना जनसंख्या वाला क्षेत्र है?

(A) भूमध्यरेखीय प्रदेश

(B) ध्रुवीय प्रदेश

(C) मरुस्थलीय क्षेत्र

(D) दक्षिण-पूर्वी एशिया क्षेत्र

9. निम्न आयु समूह में जनसंख्या का रूप उन देशों में बड़ा होता है, जहाँ-

(A) जन्म दर उच्च है

(B) जन्म दर निम्न है

(C) मृत्यु दर निम्न है

(D) मृत्यु दर उच्च है

10. दक्षिण-पूर्वी एशिया में जनसंख्या केन्द्रित है-

(A) बाढ़ मैदानों में

(B) समतल पठारों पर

(C) उच्च दोआबों पर

(D) नदी घाटियों के उच्च भागों में

Class 12 Geography Chapter 2 Important Questions

11. विश्व में जनसंख्या का कितना प्रतिशत भाग एशिया में निवास करती है?

(A) 60 प्रतिशत

(B) 40 प्रतिशत

(C) 50 प्रतिशत

(D) 25 प्रतिशत

12. किस शताब्दी के प्रारम्भ में विश्व की जनसंख्या 600 करोड़ से. अधिक दर्ज की गयी?

(A) 19वीं

(B) 20वीं

(C) 21वीं

(D) इनमें कोई नहीं

13. “एशिया में बहुत ज़्यादा जगह पर छोटा लोग और कम जगह पर बहुत अधिक लोग रहते हैं” यह कथन किसने कहा था?

(A) माल्थस ने

(B) इमरसन ने

(C) जॉर्ज बी. क्रेसी ने

(D) इनमें कोई नहीं

14. निम्नांकित में किस देश की जनसंख्या बढ़ने के बदले घटती जा रही है?

(A) ओमान

(B) लाटविया

(C) लाइबेरिया

(D) डेनमार्क

15. अनुमानतः किस वर्ष में भारत की जनसंख्या 2 अरब हो जाएगी?

(A) 2030

(B) 2025

(C) 2036

(D)2050

16. किस द्वीप में सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व पाया जाता है?

(A) जावा

(B) सुमात्रा

(C) सेलेबेस

(D) बोर्नियो

17. मोर्ट तौर पर विश्व की जनसंख्या का १० प्रतिशत कितने प्रतिशत स्थलभाग में निवास करता है?

(A) 5 प्रतिशत

(B) 12 प्रतिशत

(C) 10 प्रतिशत

(D) 15 प्रतिशत

18. 1750 ई. के आस-पास जब औद्योगिक क्रांति का उदय हुआ, उस समय विश्व की जनसंख्या कितनी थी?

(A) 45 करोड़

(B) 50 करोड़

(C) 55 करोड़

(D)60 करोड़

19. किसने अपने सिद्धान्त में कहा था कि लोगों की संख्या खाद्य आपूर्णि की अपेक्षा अधिक तेजी से बढ़ती है?

(A) इमरसन ने

(B) थॉमस माल्थस ने

(C) जॉर्ज बी. क्रेसी ने

(D) इनमें कोई नहीं

20. इनमें किस देश की जनसंख्या सबसे अधिक है?

(A) ब्राजील

(B) संयुक्त राज्य अमेरिका

(C) इंडोनेशिया

(D) बांग्लादेश

Class 12 Geography Chapter 2 Important Questions

25. भरमौर जनजातीय क्षेत्र सम्बन्धित है ?

(A) गद्दी से

(B) मसाई से

(C) बंदा से

(D) इनमें से कोई नहीं

26. कुलगार्डी किस देश में अवस्थित है ?

(A) दक्षिण अफ्रीका

(B) आस्ट्रेलिया

(C) भारत

(D) कनाडा

27. 1850 ई० में विश्व की जनसंख्या थी-

(A) 70 करोड़

(B) 100 करोड़

(C) 160 करोड़

(D) 180 करोड़

29. निम्न जनसंख्या वाला महादेश कौन है?

(A) दक्षिण अमेरिका

(B) ओसेनिया (आस्ट्रेलिया एवं नजदीकी द्वीप समूह)

(C) अफ्रीका

(D) एशिया

Class 12 Geography Chapter 2 Important Questions

31.निम्नलिखित में से कौन-एक प्रतिकर्ष कारक नहीं है?

(A) जलाभाव

(B) चिकित्सा/शैक्षणिक सुविधाएँ

(C) बेरोजगारी

(D) महामारियाँ

32. सबसे अधिक जनसंख्या वाला महाद्वीप कौन है?

(A) आस्ट्रेलिया

(B) उत्तरी अमेरिका

(C) एशिया

(D) अफ्रीका

37. भारत की वार्षिक वार्षिक जनसंख्या-वृद्धि दर कितनी है?

(A) 2.0

(B) 2.5

(C) 1.7

(D) 2.6

38. जर्मनी की वार्षिक जनसंख्या-वृद्धि दर कितनी है?

(A) -3.6

(B)-2.8

(C)-0.1

(D)-0.6

39. विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या केन्द्रित है-

(A) पर्वतीय क्षेत्रों में

(B) पठारीय क्षेत्रों में

(C) मैदानों में

(D) मरुस्थलीय प्रदेशों में

0%

All The Best!

Your Time is Up!


12th Geography Chapter 2 { विश्व जनसंख्या वितरण, घनत्व और वृद्धि}

Exam Booster Test Series
Test YourSelf
Number of Question :- 21

Total Time :- 10 min

Fill Your Information.

1 / 21

Q.भरमौर जनजातीय क्षेत्र सम्बन्धित है ?

2 / 21

 Q.जनांकिकी संक्रमण सिद्धांत किसने दिया ?

3 / 21

Q.निम्नलिखित में से कौन एक महाद्वीप में जनसंख्या-वृद्धि सर्वाधिक है?

4 / 21

Q.जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले कारकों में सबसे महत्वपूर्ण कारक कौन-सा है?

5 / 21

Q. अनुमानतः किस वर्ष में भारत की जनसंख्या 2 अरब हो जाएगी?

 

6 / 21

Q. विश्व में जनसंख्या की दृष्टि से भारत का स्थान कौन-सा है?

7 / 21

 Q.भारत की वार्षिक जनसंख्या वृद्धि दर कितनी है?

8 / 21

Q.1750 ई. के आस-पास जब औद्योगिक क्रांति का उदय हुआ, उस समय विश्व की जनसंख्या कितनी थी?

9 / 21

 Q.निम्नलिखित में से कौन-एक प्रतिकर्ष कारक नहीं है?

10 / 21

Q. 1850 ई में विश्व की जनसंख्या थी ?

11 / 21

Q.दक्षिण-पूर्वी एशिया में जनसंख्या केन्द्रित है-

12 / 21

 Q.निम्न आयु समूह में जनसंख्या का आकार उन देशों में बड़ा होता है, जहाँ –

13 / 21

Q.भारत में एक हेक्टेयर कृषि भूमि पर कितने व्यक्ति आश्रित हैं?

14 / 21

Q.निम्न में से कौन सघन जनसंख्या वाला क्षेत्र है?

15 / 21

Q. कुलगार्डी किस देश में अवस्थित है ?

16 / 21

Q.विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या केन्द्रित है-

17 / 21

Q. निम्न में से कौन एक जनसंख्या-परिवर्तन के कारक नहीं है?

18 / 21

Q. मोटै तौर पर विश्व की जनसंख्या का 90 प्रतिशत कितने प्रतिशत स्थलभाग में निवास करता है?

19 / 21

Q.किसने अपने सिद्धान्त में कहा था कि लोगों की संख्या खाद्य आपूर्ति की अपेक्षा अधिक तेजी से बढ़ती है?

20 / 21

Q.विश्व के किस महाद्वीप में 90% से अधिक आबादी नगरीय है? 

21 / 21

Q.किस वर्ष विश्व की मानव संख्या 6 अरब हुई?

Your score is

The average score is 63%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top