Class 12 Geography Chapter 5 Important Questions,primary activities geography class 12,class 12 geography chapter 5,primary activities class 12 geography,class 12 geography,primary activities geography class 12 in hindi,प्राथमिक क्रियाएँ,ncert geography class 12 chapter 5,class 12 geography chapter 5 in hindi,geography class 12 chapter 5 question answer,geography class 12 chapter 5,ncert class 12 geography,class 12th geography,primary activities geography class 12 ncert,geography class 12 question bank 2025
Class 12th Geography Chapter 05
प्राथमिक क्रियाएँ
● सही विकल्प का चयन करें-
1. कृषि-कार्य को कौन-सी दशा प्रभावित करती है?
(A) भौतिक
(B) आर्थिक
(C) सामाजिक
(D) इनमें सभी
2. शुष्क क्षेत्रों में मृदा अपरदन का मुख्य कारण है-
(A) अवनालिका अपरदन
(B) सिल्ट-जमाव
(C) वायु अपरदन
(D) इनमें से कोई नहीं
3. मैक्सिको में स्थानांतरित कृषि की प्रथा को कहते हैं।
(A) रोका
(B) लादांग
(C) मिल्या
(D) झूम
4. निम्नलिखित में कौन रेशेदार फसल है
(A) कॉफी
(B) चाय
(C) गेहूँ
(D) कपास
5.रबर का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन है?
(A) अमेरिका
(B) मलेशिया
(C) रूस
(D) जापान
6. हॉर्टिकल्चर सम्बन्धित है-
(A) फूल से
(B) दाल से
(C) अन्न से
(D) फल एवं सब्जी से
7. ‘पशुचारण’ किस आर्थिक क्रियाकलाप से संबंधित है?
(A) प्राथमिक क्रियाकलाप
(B) द्वितीयक क्रियाकलाप
(C) तृतीयक क्रियाकलाप
(D) चतुर्थक क्रियाकलाप
8. लाल कॉलर का सम्बन्ध है?
(A) प्राथमिक क्रिया से.
(B) द्वितीयक क्रिया से
(C) तृतीयक क्रिया से
(D) पंचम क्रिया से
9. निम्न में से कौन प्राथमिक क्रियाकलाप से संबंधित है?
(A) कृषि
(B) आखेट
(C) एशिया
(D) इनमें से सभी
10. विस्तृत व्यापारिक अनाज उत्पादक कृषि नहीं की जाती है-
(A) प्रेयरी क्षेत्र में
(B) पम्पास क्षेत्र. में
(C) स्टैपीज क्षेत्र में
(D) अमेजन बेसिन में
Class 12 Geography Chapter 5 Important Questions
11. यूरोपवासियों द्वारा अपने उपनिवेशों में किस प्रकार की कृषि का विकास किया गया था?
(A) मिल्पा
(B) मिश्रित कृषि
(C) रोपण कृषि
(D) अंगूर की खेती
12. खट्टे फलों की कृषि सम्बन्धित है-
(A) मिश्रित कृषि से
(B) भूमध्यसागरीय कृषि से
(C) रोपण कृषि से
(D) सहकारी कृषि से
13. शुष्क कृषि में निम्न में से कौन-सी फसल नहीं बोई जाती?
(A) रागी
(B) ज्वार
(C) मूँगफली
(D) गन्ना
14. खरीफ फसल की कृषि ऋतु क्या है?
(A) अक्टूबर से मार्च
(B) सितंबर से जनवरी
(C) अप्रैल से जून
(D) जून से सितंबर
15. ब्राजील के कॉफी बागान को क्या कहा जाता है?
(A) फेजेण्डा
(B) मिल्पा
(C) एजेण्डा
(D) लदांग
16 लॉरेन-सार क्षेत्र प्रसिद्ध है-
(A) लौह अयस्क के लिए
(B) कोयला के लि
(C) सोना के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
17. निम्नलिखित आर्थिक क्रियाओं में कौन ग्रामीण अधिवासों सेसंबंधित है?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) चतुर्थ
18. मंचूरिया तथा कोरिया में स्थानांतरित कृषि की प्रथा को कहते हैं।
(A) रोका
(B) मिल्पा
(C) चेना
(D) लादांग
19. मिश्रित कृषि में खेतों का आकार किस प्रकार का होता है?
(A) बड़ा
(B) मध्यम
(C) बहुत बड़ा
(D) छोटा
20.कौन मिश्रित कृषि की फसल नहीं है?
(A) जौ
(B) चाय
(C) मक्का
(D) गेहूँ
Class 12 Geography Chapter 5 Important Questions
21.कौन रोपण कृषि की फसल नहीं है?
(A) कपास
(B) मक्का
(C) गन्ना
(D) कॉफी
22.डेनमार्क में किस तरह की कृषि सफल रही?
(A) सामूहिक कृषि
(B) सहकारी कृषि
(C) निजी कृषि
(D) इनमें कोई नहीं
23.सामूहिक कृषि का प्रारम्भ कहाँ से हुआ था?
(A) स्वीडन
(B) डेनमार्क
(C) कनाडा
(D) सोवियत संघ
24. पंपास कहाँ है?
(A) दक्षिण अमेरिका
(B) वानिकी
(C) यूरोप
(D) अफ्रीका
25. निम्नांकित में किस प्रकार की खेती में अंगूर की खेती अत्यन्त महत्वपूर्ण है?
(A) रोपण कृषि
(B) भूमध्यसागरीय कृषि
(C) सहकारी कृषि
(D) बागवानी
26. खनन किस प्रकार का क्रियाकलाप है?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) चतुर्थ
27. एशिया के मरुस्थलों में पाला जाता है-
(A) पेंड़
(B) ऊँट
(C) बकरी
(D) इनमें सभी
28. निम्नलिखित में से कौन-सा देश कोयला का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(A) भारत
(B) आस्ट्रेलिया
(C) यू०एस०ए०
(D) चीन
29. रबी की फसल पैदा होती है-
(A) शीत ऋतु में
(B) ग्रीष्म ऋतु में
(C) वर्षा ऋतु में
(D) इनमें से कोई नहीं
30. चाय का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है?
(A) श्रीलंका
(B) चीन
(C) भारत
(D) म्यांमार
Class 12 Geography Chapter 5 Important Questions
31. विश्व का सबसे अधिक कपास उत्पादक देश है?
(A) मिस्र
(B) चीन
(C) भारत
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
32. रबड़ किस प्रकार की कृषि का उपज है?
(A) रोपण कृषि
(B) भूमध्यसागरीय कृषि
(C) प्रारम्भिक स्थायी कृषि
(D) मिश्रित कृषि
33. निम्न में से कौन-सी रोपण फसल नहीं है?
(A) कॉफी
(B) गन्ना
(C) गेहूँ
(D) रबड़
34 . निम्न प्रदेशों में से किसमें व्यापक वाणिज्य अनाज कृषि नहीं की जाती है?
(A) अर्जेंटाइना के पंपास क्षेत्र
(B) अमेरिका एवं कनाडा के प्रेयरी क्षेत्र
(C) यूरोपीय स्टैपीज क्षेत्र
(D) अमेजन बेसिन
35. अंगूर की खेती कहलाती है-
(A) सेरीकल्चर
(B) विटीकल्चर
(C) पिसीकल्चर
(D) इनमें से कोई नहीं
36. चावल किस प्रकार की जलवायु का पौधा है?
(A) उष्ण
(B) उष्ण आर्द्र
(C) शोतोष्ण
(D) उष्ण-शुष्क
37. निम्न में कौन खाद्य फसल है?
(A) गेहूँ
(B) गन्ना
(C) कॉफी
(D) चुकंदर
38. निम्न में से किस प्रकार की कृषि में खट्टे रसदार फलों की की जाती है?
(A) बाजारीय सब्जी कृषि
(B) भूमध्यसागरीय कृषि
(C) रोपण कृषि
(D) सहकारी कृषि
39. किरकुक, जो विश्व में सर्वाधिक महत्वपूर्ण तेल क्षेत्र है, स्थित है?
(A) ईरान
(B) इराक
(C) कुवैत
(D) रूस
40. निम्न में से कौन-सी एकल कृषि नहीं है?
(A) डेयरी कृषि
(B) मिश्रित कृषि
(C) रोपण कृषि
(D) वाणिज्य अनाज कृषि
Class 12 Geography Chapter 5 Important Questions
41. बॉक्साइट से कौन-सी धातु प्राप्त होती है?
(A)-लोहा
(B) एलुमिनियम
(C) सोना
(D) चाँदी
42. गहन निर्वाहन कृषि प्रचलित है-
(A) कनाडा में
(B) सं०रा० अमेरिका में
(C) चीन में
(D) यूक्रेन में
43. विश्व में ताँबा अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक देश है-
(A) चिली
(B) ब्राजील
(C) अर्जेण्टाइना
(D) पराग्वे
44. सर्वोत्तम किस्म का कोयला है-
(A) एन्थ्रेसाइट
(B) लिग्नाइट
(C) बिटुमिनस
(D) पीट
45. निम्नलिखित में कौन एक रेशेदार फसल नहीं है?
(A) कपास
(B) कॉफी
(C) मेस्टा
(D) जूट
46. निम्न देशों में से किस देश में सहकारी कृषि का सफल परीक्षण किया गया है?
(A) रूस
(B) भारत
(C) डेनमार्क
(D) नीदरलैंड
47. निम्न में से कौन बागाती कृषि नहीं है?
(A) रबड़
(B) गन्ना
(C) चाय
(D) मक्का
48. निम्नलिखित में किसे कर्तन-दहन कृषि भी कहते हैं?
(A) सघन निर्वाह कृषि
(B) आदिम निर्वाह कृषि
(C) विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि
(D), मिश्रितं कृषि
49. रूर कोयला क्षेत्र किस देश में स्थित है?
(A) फ्रांस
(B) बल्जियम
(C) जर्मनी
(D) डेनमार्क
50. निम्नलिखित में से किसे ‘क्यूबा की रानी’ कहा जाता है?
(A) गेहूँ
(B) गन्ना
(C) चावल
(D) कपास
Class 12 Geography Chapter 5 Important Questions
51. बागाती कृषि सर्वाधिक मात्रा में कहाँ विकसित है?
(A) दक्षिण-पूर्वी एशिया
(B) अमेजन बेसिन
(C) मध्य अमेरिका
(D) कांगो बेसिन
52. निम्नांकित में कौन लौह अयस्क की किस्म नहीं है?
(A) मैग्नेटाइट
(B) लिग्नाइट
(C) हेमेटाइट
(D) साइडेराइट
53. मैसाबी श्रेणी का संबंध किससे है?
(A) लौह-अयस्क
(B) ताँब
(C) कोयला
(D) सोना
54. फूलों की कृषि कहलाती है-
(A) फार्मिंग
(B) फैक्ट्री फार्मिंग
(C) मिक्सड फार्मिंग
(D) फ्लोरी कल्चर
55. निम्नलिखित में कौन सी खाद्य फसल है?
(A) गन्ना
(B) कॉफी
(C) मक्का
(D) चुकंदर
56. निम्न में से कौन-सी कृषि के प्रकार का विकास यूरोपीय औपनिवेशिक समूहों द्वारा किया गया ?
(A) कोलखोज
(B) मिश्रित कृषि
(C) अंगूरोत्पादन
(D) रोपण कृषि
57.निम्नांकित कोयला क्षेत्रों में कौन जर्मनी में है?
(A) अप्लेशियन
(B) रूस
(C) तालचर
(D) इनमें कोई नहीं
58. निम्न में से कौन एकल कृषि का उत्पाद है ?
(A) रबड
(B) केला
(C) चाय
(D) इनमें से सभी
59. निम्नलिखित में कौन-सी प्राथमिक क्रियाकलाप है?
(A) कृषि
(B) उद्योग
(C) सेवा
(D) व्यापार
60. गेहूँ की खेती के लिए आदर्श तापमान कितना होना चाहिए?
(A) 5°C-10° C
(B) 10° C-20°C
(C) 20° C-30° C
(D) 30°C-40° C
61. चावल/धान की की खेती संबंधित है
(A) रोपण कृषि से
(B) ट्रक कृषि से
(C) गहन-निर्वाहन कृषि से
(D) भूमध्यसागरीय कृषि से
62. किंबरले क्यों विश्वविख्यात है?
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) हीरा
(D) प्लैटिनम