NCERT | द्वितीयक क्रियाएँ | Class 12 Geography Chapter 6 Important Questions

Class 12 Geography Chapter 6 Important Questions

Class 12 Geography Chapter 6 Important Questions,द्वितीयक क्रियाएँ,class 12 geography chapter 6,secondary activities class 12 geography,class 12 geography important questions,geography class 12 chapter 6 question answer,class 12 geography,class 12 geography objective question,secondary activities class 12 geography in hindi,secondary activities class 12 in hindi,secondary activities class 12,ncert class 12 geography,class 12 geography chapter 6 question answer,class 12 geography chapter 6 objective questions

Class 12th Geography Chapter 06

द्वितीयक क्रियाएँ

● सही विकल्प का चयन करें-

1. भारत तथा चीन में कपड़े, खिलौने, फर्नीचर, खाद्य तेल और चमड़े का उत्पादन होता है-
(A) छोटे पैमाने के उद्योगों में
(B) मशीनों से
(C) बड़े पैमाने के उद्योगों में
(D) हाथ द्वारा

2 . निम्नांकित में कौन कृषि आधारित उद्योग है?
(A) रबड़ उद्योग
(B) ऊनी वस्त्र उद्योग
(C) कागज उद्योग
(D) लाह उद्योग

3. इनमें कौन पशु-आधारित उद्योग से संबंधित है?
(A) लाह
(B) कागज
(C) इस्पात
(D) उन

4. निम्न में से कौन पेशेवर सेवाओं से सम्बन्धित है ?
(A) वकील
(B) धोबी
(C) नाई
(D) इनमें से सभी

5. टोकरी बनाना किस आर्थिक क्रियाकलाप का उदाहरण है ?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) पंचम

6. निम्नलिखित में कौन द्वितीयक क्रियाकलाप नहीं है?
(A) मछली पकड़ना
(B) वस्त्र निर्माण
(C) लौह प्रगलन
(D) टोकरी बनाना

7. चॉकलेट में कौन-सा पदार्थ उपयोग होता है?
(A) कहवा
(B) कोको
(C) गन्ना
(D) चुकंदर

8. कौन पेशागत कॉलर का रंग नहीं है?
(A) लाल
(B) नीला
(C) गुलाबी
(D) काला

9. बर्मिंघम कहाँ है?
(A) भारत में
(B) जर्मनी में
(C) ग्रेट ब्रिटेन में
(D) आस्ट्रेलिया में

10. निम्नांकित में आधुनिक निर्माण की कौन-सी विशेषता है?
(A) अधिक पूँजी
(B) प्रशासकीय अधिकारी-वर्ग
(C) बड़े संगठन
(D) इनमें सभी

Class 12 Geography Chapter 6 Important Questions

11. अमेरिका के मक्का की पेटी के 2.5 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में साधारणतया कितने बड़े फार्म होते हैं?
(A) 3
(B) 5
(C) 4
(D)6

12. निर्माण की सबसे छोटी इकाई कौन-सी है?
(A) कुटीर उद्योग
(B) बड़े भारी उद्योग
(C) छोटे पैमाने पर
(D) इनमें कोई नहीं

13. निम्नांकित में कौन उद्योग की अवस्थिति को प्रभावित नहीं करता है?
(A) जल
(B) बाजार
(C) ऊर्जा के स्रोत
(D) उर्वर भूमि

14. निम्नांकित में कौन द्वितीयक क्रियाकलाप है?
(A) मछली पकड़ना
(B) वानिकी
(C) टोकरी बुनना
(D) कृषि

15. जल अधिकांश उद्योगों में प्रयोग किया जाता है- प्रसंस्करण, भाप निर्माण या मशीनों को-
(A) ठंडा करने के लिए
(B) गर्म करने के लिए
(C) साफ करने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
16. जर्मनी के इस्पात उत्पादन का कितना रूहर से प्राप्त होता है?
(A) 60 प्रतिशत
(B) 70 प्रतिशत
(C) 80 प्रतिशत
(D) 90 प्रतिशत

17. रूहर कोयला क्षेत्र कहाँ है?
(A) जापान में
(B) जर्मनी में
(C) अमेरिका में
(D) बेल्जियम मे

18. निम्नलिखित में कौन औद्यौगिक अवस्थापना का प्रमुख कारक नहीं है?
(A) बाजार
(B) पूँजी
(C) जनसंख्या घनत्व
(D) ऊर्जा

19. निम्नलिखित में से कौन सा उद्योग दूसरे उद्योगों के लिए कच्चा माल तैयार करता है?
(A) आधारभूत उद्योग
(B) स्वच्छंद उद्योग
(C) कुटीर उद्योग
(D) लघु उद्योग

20. निम्नांकित में से किसे जंग का कटोरा के नाम से पुकारा जाता है?
(A) लोटेन
(B) मेरिसबिले
(C) पीट्सबर्ग
(D) इनमें कोई नहीं

Class 12 Geography Chapter 6 Important Questions

21. मैनचेस्टर किसलिए प्रसिद्ध है?
(A) लोहा-इस्पात उद्योग
(B) जूट उद्योग
(C) सूती-वस्त्र उद्योग
(D) ऊनी-वस्त्र उद्योग

22. उद्योगों का सूचीकरण निम्नलिखित के आधार पर किया जाता है-
(A) आकार
(B) कच्चे माल की प्रकृति
(C) उत्पाद
(D) इनमें से सभी

23. कौन-सा उद्योग अन्य सभी उद्योगों को आधार प्रदान करता है?
(A) रसायन उद्योग
(B) लोहा तथा इस्पात उद्योग
(C) कपड़ा उद्योग
(D) सभी

24. विनिर्माण शब्द निम्नलिखित में से किस प्रकार के क्रियाकलाप से संबंधित है?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) चतुर्थ

25. विनिर्माण उद्योग के पुनरुद्योगिकीकरण ह्रास को कहते हैं-
(A) निरुद्योगिकीकरण
(B) विनिर्माण
(C) पुनरुद्योगिकीकरण
(D) केंद्रीयकरण

26. बिहार में अति जलदोहन के किस तत्व का संकेंद्रण बढ़ा है?
(A) फ्लोराइड
(B) क्लोराइड
(C) आर्सेनिक
(D) लोहा

27. स्वच्छंद उद्योगों की एक प्रमुख विशेषता है-
(A) कुशलता
(B) निम्न पूँजी की आवश्यकता
(C) अधिक उत्पादन
(D) कहीं भी स्थापना

28. जापान का डेट्राइट किसे कहा जाता है?
(A) टोक्यो
(B) नागासाकी
(C) नगोया
(D) ओसाका

29. चीन में सूती वस्त्र उद्योग का सबसे बड़ा केंद्र है-
(A) यांग्टिसी बेसिन
(B) ह्वांगहो घाटी
(C) शान्सी क्षेत्र
(D) फुशुन क्षेत्र
29. हीरा काटने तथा पॉलिश करने के लिए किसकी होती है?
(A) कुशल श्रमिकों की
(B) लघु मशीनों की
(C) बड़ी मशीनों की
(D) इनमें से कोई नहीं

Class 12 Geography Chapter 6 Important Questions

31. टोयोटा कंपनी किस देश की है?
(A) ग्रेट-ब्रिटेन
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) रूस

32. पेट्रोकेमिकल उद्योग में अग्रणी देश का नाम है-
(A) जापान
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) चीन
(D) भारत

33. जिन उद्योगों में वनों से प्राप्त उत्पादों का कच्चे माल के रूप में प्रयोग किया जाता है, उन्हें कहते हैं-
(A) वन-आधारित उद्योग
(B) कृषि-आधारित उद्योग
(C) कोयला-आधारित उद्योग
(D) लघु उद्योग

34. ‘बर्मिंघम’ किस प्रकार के उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(A) सूती वस्त्र
(B) लोहा-इस्पात
(C) चीनी
(D) पेट्रो-रसायन

35. निम्न में से कौन-सी एक अर्थव्यवस्था में उत्पादन का स्वामित्व व्यक्तिगत होता है?
(A) पूँजीवाद
(B) समाजवाद
(C) मिश्रित
(D) इनमें से कोई नहीं

0%

All The Best!

Your Time is Up!


12th Geography Chapter 6 { द्वितीयक क्रियाएँ }

Exam Booster Test Series
Test YourSelf
Number of Question :- 11

Total Time :- 10 min

Fill Your Information.

1 / 11

Q. निम्न में से कौन-सी एक अर्थव्यवस्था में उत्पादन का स्वामित्व व्यक्तिगत होता है?

2 / 11

Q. टोकरी बनाना किस आर्थिक क्रियाकलाप का उदाहरण है ?

3 / 11

Q. निम्नांकित में कौन कृषि आधारित उद्योग है?

4 / 11

Q. भारत तथा चीन में कपड़े, खिलौने, फर्नीचर, खाद्य तेल और  चमड़े का उत्पादन होता है-

5 / 11

Q. निम्नलिखित में कौन द्वितीयक क्रियाकलाप नहीं है?

6 / 11

Q. इनमें कौन पशु-आधारित उद्योग से संबंधित है?

7 / 11

Q. मैनचेस्टर किसलिए प्रसिद्ध है?

8 / 11

Q.  निर्माण की सबसे छोटी इकाई कौन-सी है?

9 / 11

Q. विनिर्माण शब्द निम्नलिखित में से किस प्रकार के क्रियाकलाप से संबंधित है?

10 / 11

Q. जर्मनी के इस्पात उत्पादन का कितना रूहर से प्राप्त होता है?

11 / 11

Q. अमेरिका के मक्का की पेटी के 2.5 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में साधारणतया कितने बड़े फार्म होते हैं?

Your score is

The average score is 75%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top