Class 12 History Chapter 14 Important Questions,class 12 history chapter 14 objective questions,class 12 history chapter 14 important questions,class 12 history chapter 14 in hindi,class 12 history chapter 14 question answer,history class 12 chapter 14,class 12 history chapter 14 understanding partition,class 12 history chapter 14,class 12 history chapter 14 mcq,history class 12 chapter 14 in hindi,understanding partition class 12 history in hindi,class 12 history,class 12 history chapter 14 objective question
Class 12th History Chapter 14
विभाजन को समझना
● सही विकल्प का चयन करें-
Q. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नरजनरल कौन थे ?
(A) सी राजगोपालाचारी
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) लॉर्ड माउण्टबेटन
(D) रेडक्लिफ
Q. किसका प्रकाशन मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ने किया।
(A) केसरी
(B) न्यू इंडिया
(C) कॉमन विल
(D) अलहिलाल
Q. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के संस्थापक कौन थे?
(A) ए.ओ. ह्यूम
(B) गाँधीजी
(C) रानी लक्ष्मीबाई
(D) नेहरू
Q. भारत का विभाजन ब्रिटिश शासन की किस योजना का परिणाम है?
(A) माठण्टबेटन योजना
(B) कैबिनेट मिशन योजना
(C) क्रिप्स योजना
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. मुस्लिम लीग ने अपनी पाकिस्तान निर्माण संबंधी माँग का प्रस्ताव जिस वर्ष सर्वप्रथम किया था, वह था-
(A) 1946 ई० में
(B) 1940 ई० में
(C) 1907 ई० में
(D) 1919 ई० में
Q. ‘पाकिस्तान’ शब्द किसने दिया?
(A) जिन्ना
(B) चौधरी रहमत अली
(C) लियाकत अली
(D) इकबाल
Q. मुहम्मद अली जिन्ना के बारे में कौन-सा कथन सही है?
(A) होमरूल लीग आंदोलन का समर्थन किया
(B) असहयोग आंदोलन का विरोध किया
(C) बेवेल योजना अस्वीकार की
(D) तीनों कथन सही हैं
Q. कैबिनेट मिशन 1946 ई० में भारत आया, कौन इसके सदस्य नहीं थे?
(A) क्रिप्स
(B) पैथिक लारेंस
(C) एवरी
(D) अलेक्जेण्डर
Q. भारतवर्ष का अंतिम वायसराय कौन था?
(A) लॉर्ड माउण्टबेटन
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) सी? राजगोपालाचारी
(D) रेडक्लिफ
Q. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई?
(A) 1885
(B) 1915
(C) 1906
(D) 1919
Q. काँग्रेस और मुस्लिम लीग में लखनऊ समझौता कब हुआ?
(A) जनवरी, 1916 ई० में
(B) दिसम्बर, 1916 ई० में
(C) जनवरी, 1919 ई० में
(D) सितम्बर, 1919 ई० में
Q. शुद्धि आंदोलन जिस संस्था या संगठन ने चलाया, वह था
(A) ब्रह्म समाज
(B) आर्य समाज
(C) यंग बंगाल आंदोलन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. हिंदू महासभा की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1907 ई० में
(B) 1915 ई० में
(C) 1939 ई० में
(D) 1929 ई० में
Q. भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम कब बना?
(A) 4 जुलाई, 1947 ई० को
(B) 20 जुलाई, 1947 ई० को
(C) 18 जुलाई, 1947 ई० को
(D) 15 अगस्त, 1947 ई० को
Q. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता की थी-
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) फिरोजशाह मेहता
(C) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
(D) गोपाल कृष्ण गोखले,
Q. मुस्लिम लीग द्वारा मुक्ति दिवस कब मनाया गया?
(A) 22 दिसम्बर, 1935 ई०
(B) 22 दिसम्बर, 1936 ई०
(C) 22 दिसम्बर, 1938 ई०
(D) 22 दिसम्बर, 1939 ई०
Q. 15 अगस्त, 1947 ई० को जब भारत स्वतन्त्र हुआ, उस समय ब्रिटेन में किस पार्टी की सरकार थी?
(A) लेबर पार्टी
(B) लिबरल पार्टी
(C) रिपब्लिक पार्टी
(D) डेमोक्रेटिक पार्टी
Class 12 History Chapter 14 Important Questions
Q. कैबिनेट मिशन योजना के अध्यक्ष कौन थे?
(A) पैथिक लॉरेन्स
(B) लॉर्ड बेवेल
(C) लुई फिशर
(D) स्टेफोर्ड क्रिप्स
Q. सीधी कार्रवाई की धमकी किसने दी?
(A) हिंदू महासभा
(B) स्वराज दल
(C) मुस्लिम लीग
(D) काँग्रेस
Q. साम्प्रदायिक समस्या सुलझाने हेतु कौन-सा फार्मूला प्रस्तुत किया गया?
(A) नेहरु फार्मूला
(B) राजगोपालाचारी फार्मूला
(C) लीग फार्मूला.
(D) टैगोर फार्मूला
Q. क्लीमेंट एटली ने यह घोषणा कब की कि ब्रिटिश शासन जून 1948 ई० तक भारत छोड़ देगा-
(A) 20 जनवरी, 1947 ई०
(B) 20 मार्च, 1947 ई०
(C) 20 फरवरी, 1947 ई०
(D) 20 अप्रैल, 1947 ई०
Q. अंग्रेजों द्वारा मुसलमानों के किस वर्ष की गयी? लिए पृथक चुनाव क्षेत्रों की व्यवस्था
(A) 1900 में
(B) 1919 में.
(C) 1909 में
(D) इनमें कोई नहीं
Q. प्रान्तीय संसदों के गठन के लिए पहली बार चुनाव कब कराये गये?
(A) विन्सटन चर्चिल
(B) लार्ड माउंटबेटन
(C) क्लीमेंट एटली
(D) इनमें कोई नहीं
Q. मुस्लिम लीग की स्थापना कहाँ हुई?
(A) ढाका में
(B) लाहौर में
(C) कराची में
(D) दिल्ली में
Q. जिन्ना ने अपनी 14 सूत्री माँगे किस वर्ष रखी?
(A) 1924 ई. में
(B) 1930 ई. में
(C) 1929 ई. में
(D) 1940 ई. में
Q. पाकिस्तान नेशनल मूवमेंट के प्रणेता कौन थे?
(A) शौकत अली
(B) मुहम्मद इकबाल
(C) चौधरी रहमत अली
(D) मुहम्मद अली
Q. पाकिस्तान नेशनल मूवमेंट कहाँ आरम्भ हुआ?
(A) कराची में
(B) लंदन में
(C) पेरिस में
(D) लाहौर में
Q. ‘दो-राष्ट्र’ सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया?
(A) सर सैयद अहमद खाँ
(B) मोहम्मद अली जिन्ना
(C) मोहम्मद इकबाल
(D) इनमें कोई नहीं
Q. ब्रिटिश सरकार की नीतियों से दुःखी होकर उपवास की घोषणा किसने की?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) विनोबा भावे
(C) महात्मा गाँधी
(D) ज्योतिबा फुले
Q. स्वतन्त्र भारत के अंतिम गवर्नर जनरल कौन थे-
(A) लार्ड कर्जन
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) लार्ड माउण्टबेटन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. क्रिप्स मिशन कब भारत आया?
(A) अगस्त, 1940 ई. में
(B) मई, 1940 ई. में
(C) जनवरी, 1942 ई. में
(D) मार्च, 1942 ई. में
Q. फ्रंटियर या सीमांत गाँधी किसे कहा जाता था?
(A) खान अब्दुल गफ्फार खान
(B) सिकंदर हयात खान
(C) मोहम्मद अली जिन्ना
(D) मोलाना आजाद
Q. लीग ने प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस मनाने का ऐलान (घोषणा) किया था-
(A) 16 अगस्त, 1946
(B) 11 अगस्त, 1945
(C) 16 अगस्त, 1948
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. पंजाबी मुसलमान युवक चौधरी रहमत ने अली पाक-स्तान (वा पाकिस्तान) नाम को प्रस्तुत किया-
(A) 1933, 35
(B) 1945, 46
(C) 1931, 32
(D) 1906, 07
Q. बंगाल के विभाजन की घोषणा कब हुई?
(A) 1905
(B) 1911
(C) 1906
(D)1914
Q. 1947 में भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?
(A) 1935 ई. में
(B) 1939 ई. में
(C) 1937 ई. में
(D) 1941 ई. में
Q. पाकिस्तान एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में कब अस्तित्व में आया ?
(A) 26 जनवरी, 1947
(B) 14 अगस्त, 1947
(C) 30 जनवरी, 1947
(D) 15 अगस्त, 1947