शिशुओं को जानिये | Class 12 Home Science Chapter 1 ka important Questions

Class 12 Home Science Chapter 1 ka important Questions

Class 12 Home Science Chapter 1 ka important Questions,class 12 home science chapter 1,home science important questions class 12,home science class 12 in hindi,home science class 12 chapter 1 objective,home science class 12th chapter 1,most important questions,class 12th home science chapter 1 mcq,class 12 home science,nios home science chapter 1 impotant questions,home science chapter 1 class 12,home science ka objective question,home science class 12 chapter 1 important questions,home science ka question answer

Class 12th Home Science

Chapter 1 : शिशुओं को जानिये (0-6 वर्ष) उनके विकास की कुल आवश्यक जानकारी

● सही विकल्प का चयन करें-

1. महिलाओं में कितने अंडाशय होते हैं ?
(A) एक
(B) तीम
(C) दो
(D) चार

2. निम्न में कौन मादा प्रजनन प्रणाली का भाग नहीं है?
(A) शुक्रवाहिका
(B) डिम्बवाहिनी
(C) गर्भाशय
(D) अण्डाशय

3. गर्भावस्था का प्रथम लक्षण क्या है ?
(A) मासिक धर्म का बंद होना
(B) प्रातः काल जी मिचलना.
(C) बार-बार मूत्र त्याग करना
(D) स्तनों के आकार में परिवर्तन

4. एक गर्भवती महिला के लिए कौन-सा उत्तम व्यायाम है?
(A) दौड़ना
(B) नाचना
(C) कूदना
(D) टहलना

5. जीवन रक्षक हार्मोन कोन सा  ग्रंथि से छूटना होता है?
(A) एड्रीनल
(B) थाइराइड
(C) पिट्यूटरी
(D) इनमें से सभी

6. किस महीने में बच्चा बिना किसी के सहारे खड़ा हो सकता है?
(A) 6 महीने में
(B) 7 महीने में
(C) 12 महीने में
(D) 9-12 महीने में

7. विवृद्धि से अभिप्राय है-
(A) गुणात्मक विकास
(B) सामाजिक विकास
(C) संख्यात्मक विकास
(D) ज्ञानात्मक विकास

8. निम्न में से कौन व्यावहारिक विकास नहीं है?
(A) सिर सँभालना
(B) बोलना
(C) पकड़ना
(D) घुटनों के बल चलना

9. अंडे और शुक्राणु के संयोजन की प्रक्रिया को कहते हैं :
(A) निषेचन
(B) भ्रूण
(C) प्रसव
(D) इनमें से सभी

10. मनुष्य में कितने जोड़ी गुणसूत्र होते हैं?
(A) 20
(B) 24
(C) 23
(D)26

11. गले में कौन-सी ग्रंथि पाई जाती है ?
(A) थाइराइड ग्रंथि
(B) पीयूष ग्रंथि
(C) अधिवृक्क ग्रंथि
(D) थाइमस ग्रंथि

12. अंत: स्रावी ग्रंथियाँ होती है?
(A) नलिकाविहीन ग्रंथियाँ
(B) वाहिनी (नलिकायुक्त) ग्रंथियाँ
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

13. प्रसवोपरांत देखभाल के अंतर्गत किसकी देखभाल की जाती है ?
(A) माँ
(B) शिशु
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) किसी का नहीं

14. मासिक धर्मचक्र साधारणतया कितने दिनों का होता है ?
(A) 22 दिन
(B) 24 दिन
(C) 28 दिन.
(D) 30 दिन

15. शिशुओं के पाचन तंत्र के लिए कौन-सा दूध सबसे उपयुक्त है?
(A) माँ का दूध
(B) गाय का दूध
(C) डब्बा का दूध
(D) भैंस का दूध

Class 12 Home Science Chapter 1 ka important Questions

16. मानव शरीर में पीयूष ग्रंथि कहाँ स्थित होती है?
(A) हृदय के आधार में
(B) गर्दन में
(C) मस्तिष्क में
(D) उदर में

17. निम्न में कौन-सी ग्रंथि हड्डियों और मांसपेशियों के विकास को नियंत्रित करती है?
(A) पाराथाइराइड
(B) अधिवृक्क (एड्रीनल)
(C) पिट्यूटरी
(D) थाइमस

18. निम्नलिखित में से कौन-सी अंतःस्रावी ग्रंथि गर्दन में स्थित होती है?
(A) अग्न्याशय
(B) अधिवृक्क
(C) पीयूष
(D) थाइराइड

19. कौन-सा हार्मोन हृदय की धड़कन को उत्तेजित करता है?
(A) थाइरॉक्सिन
(B) ग्लाइकोजेन
(C) गैस्ट्रिन
(D) कैल्सिटोनिन

20. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रंथि इन्सुलिन बनाती है?
(A) यकृत
(B) अग्न्याशय
(C) पीयूष
(D) एड्रीन

21. निम्न में से कौन सा हार्मोन का काम है?
(A) प्रजनन
(B) वृद्धि और विकास
(C) भावनाएँ एवं मनोदशा
(D) इनमें से सभी

22. सामान्य गर्भावस्था कितने हफ्तों की होती है?
(A) 40
(B) 37
(C) 35
(D)30

23. कौन-सा हार्मोन महिलाओं में दूध के स्राव को उत्तेजित करता है?
(A) प्रोलेक्टिन
(B) एस्ट्रोजन
(C) प्रोजेस्टोरॉन
(D) इनमें से सभी

24. 30 सितम्बर, 1993 के अनुसार आँगनबाड़ी योजना के अंतर्गत कितने करोड़ बच्चे और माताएँ पूरक पोषण प्राप्त कर रहे थे?
(A) 2.04
(B) 1.55
(C) 1.95
(D) 3.02

25. जन्म के समय नवजात शिशु का औसत भार होता है?
(A) 2 किग्रा०
(B) 3 किग्रा०
(C) 2.5 किग्रा०-3.5 किग्रा०
(D) 4 किग्रा०

Class 12 Home Science Chapter 1 ka important Questions

26. गर्भावस्था में रक्त में किस तत्व की कमी हो जाती है?
(A) थायमिन
(B) गियासिन
(C) कैल्शियम
(D) कैलोरी

27. संपूर्ण गर्भावस्था में गर्भवती महिला को कितने मिलीग्राम लोहे को शोषित करना जरूरी है?
(A) 700-1000 मिलीग्राम
(B) 600-1000 मिलीग्राम
(C) 800-1000 मिलीग्राम
(D) 400-1000 मिलीग्राम

28. शिशु का सबसे उपयुक्त आहार कौन-सा है?
(A) गाय का दूध
(B) भैंस का दूध
(C) माँ का दूध
(D) शहद

29. माँ के दूध में पाये जानेवाले एण्टीबॉडीज प्रदान करते है-
(A) रोग-रोधन क्षमता
(B) संक्रमण
(C) सफाई
(D) विसंक्रमण

30. सामान्य प्रसव में स्तनपान शुरू कर देना चाहिए-
(A) आधा घंटा में
(B) एक घंटा में
(C) 24 घंटे में
(D) 48 घंटे में

31. निम्न में से कौन माता के दूध के साथ नवजात की जरूरत होती है?
(A) शहद
(B) ग्लूकोज
(C) पानी
(D) इनमें से कोई नहीं

32. माता का दूध-
(A) अपमिश्रित नहीं हो सकता
(B) यदि बच्चा को डायरिया है तब भी पिलाया जा सकता है
(C) सिर्फ बच्चे के लिए संतोषजनक होता है
(D) हमेशा ताजा होता है

33. महिला प्रजनन तंत्र-
(A) सेक्स हार्मोन उत्पन्न करता है
(B) बच्चे को जन्म देता है
(C) अंडा उत्पन्न करता है
(D) इनमें से सभी

34. इनमें से कौन गलत है? मासिक चक्र-
(A) खून का सामयिक बहाव है’
(B) हमेशा बहुत कष्टदायक होता है
(C) गर्भावस्था को छोड़कर एक महिला की पूरी प्रजनन अंतराल में होता है
(D) इनमें से कोई नहीं

35. कौन सा हार्मोन केवल महिला में स्रावित होता है?
(A) प्रोलैक्टिन
(B) प्रेलिन
(C) थाईरॉक्सिन
(D) इन्सुलिन

36. प्रसवोपरांत अवधि गंभीर है-
(A) माता के लिए
(B) बच्चा के लिए
(C) दोनों के लिए
(D) दोनों के लिए नहीं

37. इनमें से कौन प्रसवोपरांत अवधि में माँ की प्रत्यक्ष देखभाल नहीं है?
(A) स्तनपान
(B) व्यक्तिगत स्वच्छता
(C) विश्राम एवं निद्रा
(D) उत्तम पोषाहार

38. इनमें से कौन शुरू के दिनों में बच्चे की देखभाल के अंतर्गत आता है?
(A) बच्चे को गर्म रखना
(B) गर्भनाल की देखभाल
(C) सिर्फ माँ का दूध देना
(D) उपर्युक्त सभी

39. एक नवजात के लिए 24 घंटे के अंदर दिया जाने वाला कौन-सा टीका नहीं है?
(A) बी०सी०जी०
(B) ओ०पी०वी० (ओरल पोलियो वैक्सीन)
(C) डी०टी०पी० (डिप्थिरिया, टिटनस एवं परटयूसेस)
(D) हेपेटाइटस बी०

40. अस्थायी दाँतों की संख्या होती है-
(A) 10
(B) 20
(C) 25
(B) 15

Class 12 Home Science Chapter 1 ka important Questions

41. महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान रक्त में किस तत्त्व की कमी हो जाती है ?
(A) थाइमिन
(B) कैल्सियम
(C) मायोसिन
(D) कैलोरी

42. नर में शुक्राणु किस नलिका में स्थित होता है ?
(A) अपवाही नलिका
(B) शुक्र नलिका
(C) नलिका
(D) शुक्रवाहिका नलिका

43. निम्नलिखित में कौन मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है?
(A) थायराइड
(B) अंडाशय
(C) यकृत
(D) वृषण

44. हार्मोनल असंतुलन का सामान्य लक्षण है :
(A) पेट की चर्बी में वृद्धि
(B) घबराहट, चिड़चिड़ाहट
(C) अनिद्रा
(D) इनमें से सभी

45. गर्भ में शिशु का विकास कितने दिनों में होता है ?
(A) 150 दिन
(B) 280 दिन
(C) 390 दिन
(D) 460 दिन

46. निम्न में कौन गर्भावस्था की अवस्था नहीं है ?
(A) शैशवावस्था
(B) बीजावस्था
(C) पिंड अवस्था
(D) भ्रूणावस्था

47. निम्न में से कौन गर्भावस्था की कठिनाई है?
(A) गर्भपात
(B) अपरिपक्व जन्म
(C) गर्भकालीन विषाक्तता
(D) इनमें से सभी

48. प्रसवोत्तर अवधि है-
(A) गर्भधारण से प्रसव तक
(B) गर्भधारण से प्रसव पूर्व तक
(C) प्रसव से 45 दिनों तक
(D) प्रसव से छः मास तक

49. निषेचित डिंब का विकास कहाँ होता है?
(A) गर्भाशय
(B) अंडाशय
(C) शुक्राशय
(D) इनमें से कोई नहीं

50 . नवजात शिशु 24 घंटे में कितना देर सोता है?
(A) 9-10 घंटे
(B) 16-18 घंटे
(C) 11-15 घंटे
(D) 20-22 घंटे

51. माँ का पहला दूध क्या कहलाता है?
(A) कैल्सियम
(B) कोलोस्ट्रम
(C) प्रोटीन
(D) विटामिन

52. निम्न में से कौन मास्टर ग्रंथि है?
(A) पिट्यूटरी
(B) एड्रीनल
(C) थॉयरायड
(D) पाराथॉयरायड

53. निम्न में से किस हार्मोन के स्त्राव के कारण पुरुष में पुरुषत्व का गुण आता है?
(A) टेस्टोस्टेरोन
(B) एस्ट्रोजन
(C) प्रोजेस्ट्रॉन
(D) प्रोलैक्टिन

54. जन्म से ही शिशु में किस संवेग का प्रदर्शन होता है?
(A) प्यार
(B) भय
(C) क्रोष
(D) नापसंद

55. एक दूध पिलानेवाली माता को पहले छः महीने रोज़ाना आहार में कितना ज़रूरत से ज़्यादा प्रोटीन देना चाहिए?
(A) 10 ग्राम
(B) 17 ग्राम
(C) 15 ग्राम
(D) 25 ग्राम

56. माँ के स्तन से निकलनेवाला पहला दूध क्या कहलाता है?
(A) विटामिन
(B) कैल्शियम
(C) प्रोटीन
(D) कोलेस्ट्रम

57. ज्ञानात्मक विकास की कितनी अवस्थाएँ हैं?
(A) सात
(B) पाँच
(C) दो
(D) चार

58. बच्चा को किस आयु में पहला दाँत निकलता है?
(A) 8 मास
(B) 6 मास
(C) 10 मास
(D) 5 मास

59. शिशु को बी०सी०जी० कां टीका कब लगाया जाता है?
(A) चार माह
(B) पाँच माह
(C) तीन माह
(D) दो माह

60. बच्चे को पूरक आहार कितने माह के बाद से देनी चाहिए?
(A) छह माह
(B) आठ माह
(C) तीन माह
(D) नौ माह

Class 12 Home Science Chapter 1 ka important Questions

61 . थायराइड ग्रंथि से निकलने वाला हार्मोन कहलाता है-
(A) एस्ट्रोजन
(B) इंसुलिन
(C) थायरॉक्सिन
(D) इनमें से कोई नहीं

62.दो वर्ष से छह वर्ष तक की आयु को कहते हैं?
(A) शैशवावस्था
(B) बाल्यावस्था
(C) किशोरावस्था
(D) प्रौढ़ावस्था

63. जन्म के समय भारतीय बच्चे की औसत लम्बांई है-
(A) 40 सेमी०
(B) 50 सेमी०
(C) 80 सेमी०
(D) 30 सेमी०

64. निम्न में से कौन-सा गर्भावस्था परीक्षण है?
(A) मूत्र की जाँच
(B) रक्त की जाँच
(C) इनमें से सभी
(D) वजन की जाँच

65. स्त्रियों के अंडाशय में किसका निर्माण होता है?
(A) अण्डाणु
(B) प्रोजेस्टेरोन
(C) ऐस्ट्रोजन
(D) इनमें से सभी

66. इनमें से कौन पुरुष प्रजनन तंत्र का भाग नहीं है?
(A) शुक्राशय
(B) वृषण
(C) प्रोस्टेट ग्रंथि
(D) अंडाशय

67. हार्मोन असंतुलन के सामान्य लक्षण हैं-
(A) पेट की वसा का बढ़ना
(B) घबराहट, चिड़चिड़ाहट
(C) अनिद्रा
(D) इनमें से सभी

Attractive Table
Class 12th ArtsLink Open
Hindi CoreClick Here
Hindi ElectiveClick Here
English CoreClick Here
English ElectiveClick Here
HistoryClick Here
GeographyClick Here
Ploitical ScienceClick Here
EconomicsClick Here
SociologyClick Here
PsychologyClick Here
Home Science Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top