पारिवारिक आय तथा व्यय | Class 12 Home Science Chapter 10 ka Important Questions

Class 12 Home Science Chapter 10 ka Important Questions

Class 12 Home Science Chapter 10 ka Important Questions, nios home science chapter 10 class 12,nios home science class 12 chapter 8,home science class 12,nios class 12 home science,class 12 home science,home science class 12 chapter 9,class 12 home science chapter 9,nios class 10 home science chapter 12 important questions,nios class 10 home science important questions,nios home science class 10 important questions,class 12 home science chapter 10 nios,home science class 12th chapter 9

Class 12th Home Science

Chapter 10 : पारिवारिक आय तथा व्यय

● सही विकल्प का चयन करें-

Q. शीतलता प्रदान करनेवाला रंग का प्रयोग किस रूप में करना चाहिए?
(A) शयन कक्ष
(B) ड्राइंग रूम
(C) किचन
(D) बाथरूम

Q. आंतरिक सजावट कहाँ की जाती है ?
(A) बैठक कक्ष
(B) भोजन कक्ष
(C) शयन कक्ष
(D) इनमें से सभी

Q. आंतरिक सज्जा अभिव्यक्ति है:
(A) रूचि की
(B) कौशल की
(C) धन के सदुपयोग की
(D) इनमें से सभी

Q. कंपनी का मासिक व वार्षिक आय-व्यय का  लेखा-जोखा बनाते हैं-
(A) लेखा विभाग
(B) व्यवस्थापन विभाग
(C) वित्त विभाग
(D) सरकार

Q. घरेलू लेखा-जोखा कितने प्रकार का हो सकता है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

Q. सामुदायिक सेवाएँ इसका सबसे बड़ा साधन हैं-
(A) मौद्रिक आय का
(B) अप्रत्यक्ष आय का
(C) आत्मिक आय का
(D) वास्तविक प्रत्यक्ष आय का

Q. मानव जीवन में घर का क्या महत्व है ?
(A) सुरक्षा हेतु
(B) स्थिरता हेतु
(C) प्रतिष्ठा हेतु
(D) इनमें से सभी

Q. ज्ञान किस प्रकार का संसाधन है ?
(A) रासायनिक
(B) भौतिक
(C) आर्थिक
(D) मानवीय

Q. निम्न में कौन गृह सजावट का भाग नहीं है ?
(A) फर्श पर अल्पना बनाना
(B) घर को फूल से सजाना
(C) दीवार पर तस्वीर लगाना
(D) बगीचे की सज्जा

Q. निम्न में से कौन मानवीय संसाधन नहीं है ?
(A) ऊर्जा
(B) कौशल
(C) समय
(D) मुद्रा

Class 12 Home Science Chapter 10 ka Important Questions

Q.निम्न में से किसकी दैनिक आधार पर आवश्यकता नहीं होती है?
(A) झाडू लगाना
(B) मकड़ जालों की सफाई
(C) झाड़ना
(D) पोंछा लगाना

Q. सजावटी चित्र किस कमरे में लगाना चाहिए?
(A) ड्राइंग रूम
(B) रसोई घर
(C) बेड रूम
(D) बाथरूम

Q. निम्न में से कौन गृह सज्जा की प्रमुख शैली है?
(A) परम्परागत देशी शैली
(B) मिश्रित शैली
(C) विदेशी शैली
(D) इनमें से सभी

Q. निम्न में कौन एक गृहिणी का प्रमुख कर्तव्य नहीं है ?
(A) घर का प्रबंधन
(B) परिवार के लिए कमाना
(C) घरेलू मामलों का प्रबंधन
(D) परिवार के सदस्यों की देखभाल

Q. निम्न में कौन बुनियादी जरूरतों की सूची में शामिल है?
(A) वस्त्र
(B) आवास
(C) भोजन
(D) इनमें से सभी

Q. मौद्रिक आय निम्न में से कौन हैं?
(A) स्कूटर
(B) तनख्वाह
(C) कार
(D) इनमें सभी

Q. पारिवारिक आमदनी को कितने वर्गों में बांट सकता है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Q. निम्न में से कौन-सा कार्य स्वरोजगार एवं संस्था में रोजगार दोनों क्षेत्रों में संभव है?
(A) डायटिशियन
(B) इन्टीरियर डिजाईनर
(C) ब्यूटीशियन
(D)इनमें से सभी

Q. निम्न में से कौन प्रत्यक्ष वास्तविक आय है?
(A) कार्यालय से मुफ्त मकान
(B) सस्ते मूल्य पर पौष्टिक सामग्री खरीदना
(C) निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. नौकरी पेश वाले व्यक्ति की आय होती है-
(A) निश्चित
(B) अनियमित
(C) अनिश्चित
(D) नियमित

Q. परिवार के सदस्यों की सफलता निर्भर करती है
(A) आपसी दुश्मनी पर
(B) व्यक्तिगत सहयोग पर
(C) सुनियोजित गृह प्रबंध पर
(D) सामाजिक परिवेश पर

Q. मासिक वेतन परिवार की किस आय के अंतर्गत आता है?
(A) मौद्रिक आय
(B) वास्तविक आय
(C) आत्मिक आय
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. ब्याज एवं लाभांश पारिवारिक आय का कौन-सा प्रकार है?
(A) मौद्रिक आय
(B) अप्रत्यक्ष वास्तविक आय
(C) प्रत्यक्ष वास्तविक आय
(D) मानसिक आय

Q. निम्न में से कौन पारिवारिक बजट है?
(A) बचत का बजट
(B) संतुलित बजट
(C) घाटे का बजट
(D) इनमें से सभी

Q. आंतरिक सज्जा नहीं की जाती है-
(A) दुकान में
(B) सार्वजनिक सुविधा में
(C) घर में
(D) कार्यालय में

Attractive Table
Class 12th ArtsLink Open
Hindi CoreClick Here
Hindi ElectiveClick Here
English CoreClick Here
English ElectiveClick Here
HistoryClick Here
GeographyClick Here
Ploitical ScienceClick Here
EconomicsClick Here
SociologyClick Here
PsychologyClick Here
Home Science Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top