Class 12 Home Science Chapter 11 ka Important Questions,class 12 home science,important questions,class 12 home science chapter 15 important questions,class 12 home science important questions,class 12 home science most important questions,home science class 12 chapter 11,class 12 home science chapter 11,class 11 home science chapter 12,nios class 12 home science chapter 11,class 12 home science chapter 11 part 1
Class 12th Home Science
Chapter 11 : बचत तथा विनियोग
● सही विकल्प का चयन करें-
Q. आधार कार्ड पर निम्न में से किसका उल्लेख नहीं है?
(A) उम्र
(B) नाम
(C) जाति
(D) पता
Q. बैंक बचत जमा पर ब्याज का भुगतान कैसे किया जाता है?
(A) प्रतिमाह
(B) तिमाही
(C) अर्द्धवार्षिक
(D) वार्षिक
Q. प्रतिवर्ष 30 अक्टूबर को कौन-सा दिवस मनाया जाता है?
(A) विश्व बचत दिवस
(B) विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस
(C) बाल दिवस
(D) मजदूर दिवस
Q. बचत का मतलब है-
(A) आय को खर्च नहीं करना
(B) खर्च को कम करना
(C) खर्च के बाद बची राशि
(D) विलंबित खर्च
Q. इनमें से कौन एकबार का निवेश नहीं है?
(A) सावधि जमा
(B) राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र
(C) डाकघर मासिक आय योजना
(D) किसान विकास पत्र
Q. इनमें से बैंक में कौन सी जमा राशि में ब्याज नहीं मिलता है?
(A) बचत जमा
(B) सावधि जमा
(C) चालू जमा
(D) आवर्ती जमा
Q. इनमें से कौन निवेश आयकर में छूट नहीं देता है?
(A) सावधि जमा
(B) राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र
(C) पब्लिक भविष्य निधि
(D) जीवन बीमा
Q. जीवन बीमा से लाभ है-
(A) आकस्मिक मृत्यु पर आर्थिक सहायता
(B) आयकर से छूट
(C) बचत का अच्छा साधन
(D) ये, सभी
Q.निम्न में कौन मानवीय संसाधन नहीं है?
(A) ऊर्जा
(B) कौशल
(C) समय
(D) मुद्रा
Q. बैंक निम्नलिखित में से के विरुद्ध ऋण नहीं देता है?
(A) सोने के आभूषण
(B) एलआईसी (LIC) पॉलिसी
(C) राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र
(D) लॉटरी टिकट
Q. बैंक के पासबुक से हमें क्या जानकारी मिलती है ?
(A) खाताधारक का विवरण
(B) लेन-देन का विवरण
(C) खाते का शेष
(D) इनमें से सभी
Class 12 Home Science Chapter 11 ka Important Questions
Q. व्याज एवं लाभांश पारिवारिक आय का कौन-सां प्रकार है?
(A) मानसिक आय
(B) प्रत्यक्ष वास्तविक आय
(C) अप्रत्यक्ष वास्तविक आय
(D) मौद्रिक आय
Q. विनियोग के साधन क्या हैं?
(A) बैंक
(B) डाकघर
(C) (A) और (B) दोनों
(D) बाजार
Q. एक दिन में ………..घंटे ए.टी.एम. द्वारा कैसे पैसे निकाले जा सकते हैं?
(A) 12
(B) 6
(C) 24
(D)9
Q. निम्न में से कौन मौद्रिक आय नहीं है?
(A) वेतन
(B) परिवार में डॉक्टर
(C) किराया
(D) लाभ
Q. कितने प्रकार का खाता खोल जा सकता है?
(A) 4
(B) 8
(C) 6
(D) 10
Q. भारत सरकार ने लघु उद्योगों में सहायता देने के लिए कौन-सी संस्था की स्थापना की है?
(A) लघु उद्योग सेवा संस्थान
(C) निजी उद्योग सेवा संस्थान
(B) वृहद् उद्योग सेवा संस्थान
(D) इनमें सभी
Q. चेक कितने प्रकार का होता है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Q.बैंक के कार्य हैं-
(A) खाता खोलना
(B) जनता का घन विभिन्न योजनाओं में जमा करना
(C) माँग पर चेक, ड्राफ्ट आदि से पैसा वापस करना
(D) ये सभी
Q. बचत सुरक्षित नहीं करता है-
(A) भूतकाल
(C) भविष्यकाल
(B) वर्तमान काल
(D) उपर्युक्त सभी
Q. इनमें से कौन बैंक द्वारा दिया जाने वाला ऋण नहीं है?
(A) मकान
(C) शिक्षा
(B) शादी
(D) सामानों की खरीद
Q. डाकघर में खाता खोले जाते हैं-
(A) पूरे परिवार का संयुक्त
(C) मात्र व्यापारी वर्ग का
(B) शिक्षण संस्थान के कर्मी का
(D) एकल या संयुक्त
Q. घन को बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?
(A) किसान विकास-पत्र
(B) बैंक में फिक्सड डिपोजिट
(C) मोटर
(D) (A) एवं (B) दोनों
Q. कटे-फटे चेक को क्या कहते
(A) विकृत चेक
(C) सीमित राशि चेक
(B) कोरा चेक
(D) इनमें सभी
Q. जिस चेक पर कोई राशि नहीं लिखी हो उसे क्या कहते हैं?
(A) विकृत चेक
(C) सीमित राशि चेक
(B) कोरा चेक
(B) निसार चेक
Q. भारत सरकार ने द यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया की स्थापना कब की?
(A) 1965 ई० में
(C) 1968 ई० में
(B) 1964 ई० में
(D) 1970 ई० में
Q. निम्न में से कौन-सी योजना डाकघर से संचालित होती है?
(B) किसान विकास पत्र
(A) राष्ट्रीय बचत पत्र
(C) (A) (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. धन तथा संपति को माना जात है-
(A) मानवीय साधन
(C) आवश्यक साधन
(D) हानिकारक साधन
(B) भौतिक साधन
Q. सिक्के जारी किए जाते है:
(A) भारत सरकार द्वारा
(B) नाबार्ड द्वारा
(C) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक द्वारा
(D) भारतीय स्टेट बैंक द्वारा
Q. निम्न में से कौन जीवन बीमा निगम का लाभ है?
(A) जोखिम कवरेज
(B) ऋण सुविधा
(C) कर-लाभ
(D) इनमें से सभी
Q. नॉन-बैंकिंग प्रणाली के अंतर्गत आते हैं-
(A) यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया
(B) भारतीय जीवन बीमा निगम
(C) जनरल इन्स्योरेंस ऑफ इंडिया
(D) इनमें से सभी
Q. निम्न में से कौन विनियोग की विधि है?
(A) बैंक
(C) जीवन बीमा
(B) पोस्ट ऑफिस
(D) इनमें से सभी