NCERT | नियोजित विकास की राजनीति | Class 12 Political Science 2nd Book Chapter 3 Important Questions

Class 12 Political Science 2nd Book Chapter 3 Important Questions

Class 12 Political Science 2nd Book Chapter 3 Important Questions,नियोजित विकास की राजनीति,नियोजित विकास की राजनीति कक्षा 12,chapter 3 नियोजित विकास की राजनीति,अध्याय-3 नियोजित विकास की राजनीति,3. नियोजित विकास की राजनीति,नियोजित विकास की राजनीति in hindi,नियोजित विकास की राजनीति के नोट्स,class 12 नियोजित विकास की राजनीति explanation,नियोजित विकास की राजनीति कक्षा 12 प्रश्न उत्तर,अध्याय-3 नियोजित विकास की राजनीति 𝐎𝐍𝐄𝐒𝐇𝐎𝐓,कक्षा 12 पाठ 3 नियोजित विकास की राजनीती mcq,राजनीति विज्ञान कक्षा-12 पाठ- 3 नियोजित विकास की राजनीति,class 12 political science,class 12 political science chapter 3,class 12 political science chapter 3 objective question,political science class 12 chapter 3 book 2,class 12 political science chapter 3 eklavya study point,political science,class 12th political science chapter 3,political science class 12,class 12 political science chapter 1,class 12 political science chapter 3 niyojit vikas ki rajniti,class 12 political science chapter 3 politics of planned development

Class 12th Political Science Chapter 3

नियोजित विकास की राजनीति

● सही विकल्प का चयन करें-

Q. भारतीय अर्थव्यवस्था किसे कहते हैं?
(A) निजी अर्थव्यवस्था को
(B) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था को
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था को
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 1952 ई० में किस संगठन की स्थापना हुई थी?
(A) योजना आयोग
(B) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(C) वित्त आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. भारतीय संविधान के किस लगाया जाता है? अनुच्छेद के तहत वित्तीय आपातकाल
(A) अनुच्छेद-352
(B) अनुच्छेद-360
(C) अनुच्छेद-356
(D) अनुच्छेद-364

Q. राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) उप-राष्ट्रपति
(D) मुख्य न्यायाधीश

Q. भारत में नई आर्थिक नीति की शुरूआत किस प्रधानमंत्री ने की?
(A) मनमोहन सिंह
(B) राजीव गाँधी
(C) नरसिम्हा राव
(D) वी०पी० सिंह

Q. निम्नलिखित में से कौन एक संवैधानिक संस्था नहीं है?
(A) वित्त आयोग
(B) नोति आयोग
(C) संघ लोक सेवा आयोग
(D) चुनाव आयोग

Q. चजट का संबंध किस पक्ष के साथ है?
(A) आय
(B) व्यय
(C) आय एवं व्यय
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. भारत में वित्त आयोग का कार्यकाल कितना है?
(A) पाँच वर्ष
(B) छ: वर्ष
(C) चार वर्ष
(D) कोई सीमा नहीं

Class 12 Political Science 2nd Book Chapter 3 Important Questions

Q. ‘मनरेगा’ कार्यक्रम की शुरुआत किसके शासन काल में हुई?
(A) अटल बिहारी बाजपेयी
(B) इन्द्र कुमार गुजराल
(C) मनमोहन सिंह
(D) एच०डी० देवगौड़ा

Q. बीस सूत्री कार्यक्रम का उद्देश्य क्या था?
(A) शिक्षा में आत्मनिर्भरता
(B) सुरक्षा में आत्मनिर्भरता
(C) खाद्यान्न में आत्मनिर्भरता
(D) इनमें कोई नहीं

Q. पंचवर्षीय योजना की अवधारणा कहाँ से ली गई थी?
(A) अमेरिका
(B) सोवियत संघ
(C) चीन
(D) ब्रिटेन

Q. श्वेत क्रांति का जनक किसे माना जाता है?
(A) एम. स्वामीनाथन
(B) वर्गीज कुरियन
(C) नार्मन बोरलाग
(D) इनमें कोई नहीं

Q. श्वेत क्रांति का सम्बन्ध किससे है?
(A) शहद के उत्पादन से
(B) फूलों के उत्पादन से
(D) तिलहन के उत्पादन से
(C) दूध के उत्पादन से

Q. श्वेत क्रांति की शुरूआत किस राज्य से हुई?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) हरियाणा
(D) पंजाब

Q. हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है?
(A) नार्मन बोरलाग
(B) एम. स्वामीनाथन
(C) वर्गीज कुरियन
(D) इनमें कोई नहीं

Q. हरित क्रांति का सर्वाधिक लाभ किस अनाज में हुआ?
(A) मक्का
(B) गेहूँ
(C) दलहन
(D) चावल

Class 12 Political Science 2nd Book Chapter 3 Important Questions

Q. योजना अयोग को भंग कर कौन-सा आयोग बना?
(A) नीति आयोग
(B) राज्य वित्त आयोग
(C) वित्त आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. भारत में वित्तीय वर्ष होता है-
(A) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक
(B) 1 जुलाई से 30 जून तक
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(D) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक

Q. 1938 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नियोजन समिति का गठन किसने किया?
(A) महात्मा गाँधी ने
(B) जवाहरलाल नेहरू ने
(C) सुभाष चन्द्र बोस ने
(D) जयप्रकाश नारायण ने

Q. किस पंचवर्षीय योजना में समाज के समाजवादी प्रतिमान को साकार करने का ध्येय रखा गया?
(A) पहली पंचवर्षीय योजना
(B) दूसरी पंचवर्षीय योजना
(C) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(D) चौथी पंचवर्षीय योजना

Q. ‘सामाजिक न्याय के साथ विकास’ का सूत्र किस पंचवर्षीय योजना में अपनाया गया?
(A) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(B) चौथी पंचवर्षीय योजना
(C) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
(D) छठी पंचवर्षीय योजना

Q. योजना आयोग की स्थापना कब हुई?
(A) 1950 ई० में
(B) 1955 ई० में
(C) 1952 ई० में
(D) 1960 ई० में

Q. दस-सूत्रीय कार्यक्रम किसके द्वारा शुरू किया गया?
(A) पं० जवाहरलाल नेहरू
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) इन्दिरा गाँधी
(D) राजीव गाँधी

Q. प्रथम पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी?
(A) 1951-56
(B) 1947-52
(C) 1952-57
(D) 1955-60

Q. बीस सूत्री कार्यक्रम किस प्रधानमंत्री से संबंधित है?
(A) राजीव गाँधी
(B) बी०पी० सिंह
(C) इन्दिरा गाँधी
(D) आई० के० गुजराल

Q. भारत में नई आर्थिक नीति की शुरूआत कब हुई?
(A) 1989 ई० में
(B) 1970 ई० में
(C) 1991 ई० में
(D) 1993 ई० में

Q. पीली क्रांति का सम्बन्ध किससे है?
(A) दलहन उत्पादन से
(B) तिलहन उत्पादन से
(C) दूध उत्पादन से
(D) मछली उत्पादन से

Q. ‘भारत में नियोजन’ व्यवस्था किस देश की नियोजन व्यवस्था से प्रभांवित है?
(A) सोवियत संघ
(B) ब्रिटेन
(C) अमेरिका
(D) फ्रांस

Q. भारत में किस प्रकार की अर्थव्यवस्था को अपनाया गया है?
(A) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
(B) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(D) इनमें कोई नहीं

Q. भारत में 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?
(A) 1967 ई. में
(B) 1969 ई. में
(C) 1971 ई. में
(D) 1972 ई. में

Q. भारत में नई औद्योगिक नीति की शुरूआत कब हुई?
(A) 1980 ई. में
(B) 1992 ई. में
(C) 1993 ई. में
(B) 1991 ई. में

Class 12 Political Science 2nd Book Chapter 3 Important Questions

Q. नीति आयोग की स्थापना कब की गयी?
(A) 1 जनवरी, 1915
(B) 26 जनवरी, 1915
(C) 15 अगस्त, 1915
(D)2 अक्टूबर, 1915

Q. ऑपरेशन फ्लड किससे सम्बन्धित है?
(A) दूध उत्पादन से
(B) फूल उत्पादन से
(C) मछली उत्पादन से
(D) अनाज उत्पादन से

Q. भारतीय योजना आयोग कब समाप्त कर दिया गया?
(A) 1977
(B) 2007
(C) 1980
(D)2014

Q. एक साथ कितने निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया?
(A)8
(B) 12
(C) 10
(D) 14

Q. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरूआत कब हुई?
(A) 1950 ई० को
(B) 1951 ई० को
(C) 1952 ई० को
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल क्या था?
(A) 1956-56
(B) 1961-66
(C) 1956-61
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. गोलकनाथ मुकदमा कब आया हुआ?
(A) 1967 ई० में.
(B) 1970 ई० में
(C) 1966 ई० में
(D) 1960 ई० में

Q. सार्वजनिक क्षेत्र के लिए विकास का लक्ष्य सबसे पहले किस पंचवर्षीय योजना में रखा गया?
(A) पहली पंचवर्षीय योजना
(B) दूसरी पंचवर्षीय योजना
(C) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(D) चौथी पंचवर्षीय योजना

Q. हरित क्रन्ति का क्या दुष्प्रभाव हुआ?
(A) सामाजिक तनावों की बढ़ोतरी
(B) कृषि का मशीनीकरण
(C) कीटनाशकों का अधिकाधिक प्रयोग
(D) इनमें सभी

Q. किसने नए आर्थिक हितों को उधारा?
(A) निजी क्षेत्र ने
(B) सार्वजनिक क्षेत्र ने
(C) निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र ने
(D) इन सभी ने

Q. किस पंचवर्षीय योजना को योजनाएँ कहा गया?
(A) दूसरी योजना (1956-61)
(B) चौथी योजना (1969-74)
(C) पाँचवीं योजना (1974-79)
(D) छठी योजना (1980-85)

Q. तीसरी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी?
(A) 1961-66
(B) 1963-78
(C) 1962-67
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. विघटित भारतीय योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता या
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) उपराष्ट्रपति
(D) योजना मंत्री

Q. ‘गरीबी हटाओ’ का नारा किसने दिया?
(A) जवाहरलाल नेहरू ने
(B) सरदार पटेल ने
(C) इन्दिरा गाँधी ने
(D) जयप्रकाश नारायण ने

Q. किस पंचवर्षीय योजना में ‘गरीबी हटाओ’ को विशेष स्थान दिया गया?
(A) पहले योजना (1956-61)
(B) तीसरी योजना (1961-66)
(C) पाँचवी योजना (1974-79)
(D) छठी योजना (1980-85)

Q. भारत में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना कब समाप्त हुई?
(A)2010
(B) 2011
(C) 2012
(D)2009

Q. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी किस दल के हैं?
(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) लोक दल
(C) आम आदमी पार्टी
(D) राष्ट्रीय जनता दल

Q. हमारी नियोजन व्यवस्था किस विचारधारा पर आधारित है?
(A) उदारवाद
(B) साम्यवाद
(C) लोकतांत्रिक समाजवाद
(D) गाँधीवाद

Q. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब हुआ था?
(A) 1950 ई० में
(B) 1952 ई० में
(C) 1951 ई० में
(D) 1953 ई० में

Q. योजना आयोग कौन-सा निकाय था?
(A) संवैधानिक निकाय
(B) गैर-संवैधानिक निकाय
(C) व्यक्तिगत निकाय
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. पाँच सूत्री कार्यक्रम की शुरुआत किसके द्वारा की गई?
(A) पंडित नेहरू
(B) संजय गाँधी
(C) राजीव गाँधी
(D) लाल बहादुर शास्त्री

Class 12 Political Science 2nd Book Chapter 3 Important Questions

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top