NCERT | लोकतांत्रिक व्यवस्था का संकट  | Class 12 Political Science 2nd Book Chapter 6 Important Questions

Class 12 Political Science 2nd Book Chapter 6 Important Questions

Class 12 Political Science 2nd Book Chapter 6 Important Questions,लोकतांत्रिक व्यवस्था का संकट,लोकतांत्रिक व्यवस्था का संकट कक्षा 12,लोकतान्त्रिक व्यवस्था का संकट,लोकतान्त्रिक व्यवस्था का संकट –,अध्याय-6 लोकतान्त्रिक व्यवस्था का संकट,chapter 6 part 2 लोकतान्त्रिक व्यवस्था का संकट,अध्याय-6 लोकतांत्रिक व्यवस्था का संकट 𝐎𝐍𝐄𝐒𝐇𝐎𝐓,लोकतांत्रिक व्यवस्था का संकट तथा क्षेत्रीय आकांक्षाओ का उदय,class 12 rajniti vigyan chapter 6 लोकतांत्रिक व्यवस्था का संकट,लोकतान्त्रिक व्यवस्था का संकट the crisis of democratic order,class 12 political science chapter 6,political science class 12 chapter 6,class 12 political science,class 12 political science chapter 6 objective question,political science class 12 chapter 6 book 2,class 12th political science chapter 6,political science,class 12 political science chapter 6 book 2,class 12 political science chapter 6 in hindi,cbse class 12 political science chapter 6,class 12 political science most important questions

Class 12th Political Science Chapter 6

लोकतांत्रिक व्यवस्था का संकट

● सही विकल्प का चयन करें-

Q. किस संविधानिक संशोधन द्वारा शक्तियों के केन्द्रीयकरण का प्रयास किया गया?
(A) 42वाँ
(B) 52वाँ
(C) 44वाँ
(D) इनमें कोई नहीं

Q. शाह आयोग का गठन कब किया गया?
(A) 1975 में
(B) 1977 में
(C) 1976 में
(D) 1978 में

Q. 1974 के छात्र आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया?
(A) जॉर्ज फर्नांडीस
(B) कर्पूरी ठाकुर
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) मोरारजी देसाई

Q भारत में संविधान के किस अनुच्छेद के तहत वित्तीय आपातकाल लगाया जाता है?
(A) अनुच्छेद-352
(B) अनुच्छेद-360
(C) अनुच्छेद-356
(D) अनुच्छेद-364

Q. देश में ‘आन्तरिक गड़बड़ी के कारण संकटकालीन स्थिति की घोषणा कब हुई?
(A) 1975 में
(B) 1974 में
(C) 1972 में
(D) 1977 में

Q. संपूर्ण क्रांति का नारा किसने दिया?
(A) आचार्य कृपलानी
(B) राजनारायण
(C) चन्द्रशेखर
(D) जयप्रकाश नारायण

Q. भारत में तीसरी बार राष्ट्रीय आपातकाल कब लगाया गया?
(A) 1975
(B) 1977
(C) 1976
(D) 1980

Q. नक्सलवादी आन्दोलन की शुरूआत कब हुई?
(A) 1967
(B) 1975
(C) 1974
(D) 1978

Q. नक्सलवादी आन्दोलन भारत के किस प्रान्त में प्रारम्भ किया गया?
(A) बिहार
(B) पश्चिम बंगाल
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) इनमें कहीं नहीं

Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारत में 1975 में आपातकाल की घोषणा की गयी थी?
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 360
(D) उपर्युक्त सभी

Q. जनता पार्टी के शासनकाल में भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?
(A) चन्द्रशेखर
(B) मोरारजी देसाई
(C) चौधरी चरण सिंह
(D) वी.पी. सिंह

Q. उल्फा एक आतंकवादी संगठन है-
(A) श्रीलंका का
(B) भारत का
(C) पाकिस्तान का
(D) रूस का

Class 12 Political Science 2nd Book Chapter 6 Important Questions


Q. लिट्टे एक आतंकवादी संगठन है-
(A) श्रीलंका का
(B) भारत का
(C) पाकिस्तान का
(D) रूस का

Q. 6 दिसम्बर, 1992 को निम्न में कौन-सी घटना हई?
(A) गोधरा काण्ड
(B) बाबरी मस्जिद का विध्वंस
(C) जनता दल का गठन
(D) रा०ज०ग० सरकार का गठन

Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में न्यायिक पुनर्विलोकन की शक्ति अन्तर्निहित है?
(A) अनुच्छेद-368
(B) अनुच्छेद-372(1)
(C) अनुच्छेद-13
(D) अनुच्छेद-108

Q. भारत में प्रतिबद्ध नौकरशाही के विचार का समर्थन किसने किया?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) इन्दिरा गाँधी

Q. किसने कहा कि दोष होते हुए भी नौकरशाही एक अपरिहार्य आवश्यकता है?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) मैक्स वेबर
(C) हैरोल्ड लॉस्की
(D) एफ०एम० मार्क्स

Q. किस प्रधानमंत्री के समय यह बात उठी कि जज के पद पर नियुक्ति से पूर्व उस व्यक्ति के सामाजिक दर्शन को देखा जाना चाहिए?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) इन्दिरा गाँधी
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) राजीव गाँधी

Q. नव-निर्माण आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) विनोबा भावे
(D) राममनोहर लोहिया

Q. 1974 में रेलवे कर्मचारियों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का नेतृत्व किसने किया?
(A) जॉर्ज फर्नांडीस
(B) मोरारजी देसाई
(C) लाल कृष्ण आडवाणी
(D) इनमें कोई नहीं

Q. 1975 में जनता के ‘संसद मार्च’ का नेतृत्व किसने किया?
(A) अटल बिहारी वाजपेयी
(B) मोरारजी देसाई
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) जॉर्ज फर्नांडीस

Q इंदिरा गाँधी ने भारत में आपातकाल की घोषणा कब की थी?
(A) 18 मई, 1975 को
(B) 25 जून, 1975 को
(C) 5 जून, 1975 को
(D) 15 अगस्त, 1975 को

Q. बिहार आन्दोलन कब प्रारम्भ हुआ?
(A) 1974
(B) 1976
(C) 1975
(D) 1977

Q. जनता सरकार के समय में किसे विशेषाधिकार हनन के आरोप पर लोकसभा की सदस्यता से वंचित किया गया?
(A) राजनारायण
(B) मधुलिमये
(C) चन्द्रशेखर
(D) इन्दिरा गाँधी

Class 12 Political Science 2nd Book Chapter 6 Important Questions

Q. नागरिक स्वतंत्रता संघ से किसका नाम जुड़ा है?
(A) वी०एम ० टरकूँड़े
(B) राजेन्द्र सचर
(C) अधिवक्ता मुखी
(D) एच०डी० सूरी

Q. भारतीय संविधान का 42र्खा संशोधन कब हुआ?
(A) 1971 में
(B) 1977 में
(C) 1976 में
(D)1978 में

Q. 1977 के लोकसभा चुनावों में किस पार्टी को सबसे ज्यादा स्थान मिले?
(A) इन्दिरा कांग्रेस
(B) कांग्रेस फोर डेमोक्रेसी
(C) जनता पार्टी
(D) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी,

Q. भारतीय जनता पार्टी किस पार्टी का नया नाम है?
(A) भारतीय जनसंघ
(B) भारतीय क्रांति दल
(C) भारतीय लोक दल
(D) भारतीय जनता दल

Q. 1975 में आपातकाल की घोषणा करने वाले राष्ट्रपति का नाम है-
(A) फखरूद्दीन अली अहमद
(B) जाकिर हुसैन
(C) ज्ञानी जैल सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 1975 में राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?।
(A) मोरारजी देसाई ने
(B) जयप्रकाश नारायण ने
(C) वी०पी० सिंह ने
(D) चन्द्रशेखर ने

Q. नव-निर्माण आंदोलन किस राज्य में विफल हुआ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) बिहार

Q. जब जनता सरकार बनी तो प्रधानमंत्री का पद किसे मिला?
(A) मोरारजी देसाई
(B) चरण सिंह
(C) जगजीवन राम
(D) जयप्रकाश नारायण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top