NCERT | जन आंदोलन का उदय  | Class 12 Political Science 2nd Book Chapter 7 Important Questions

Class 12 Political Science 2nd Book Chapter 7 Important Questions

Class 12 Political Science 2nd Book Chapter 7 Important Questions,जन आंदोलन का उदय,जन आंदोलनों का उदय,जन आंदोलन का उदय कक्षा 12,ncert जन आंदोलन का उदय,#जन आंदोलनों का उदय,जन आंदोलन का उदय || rise of popular movements,जन आंदोलन का उदय class 12th political science ka mcq,जन आंदोलनों की प्रकृति,जन आंदोलन का नेतृत्व कौन करता है,कक्षा- 12 राजनीति विज्ञान पाठ- 7 जन आंदोलन का उदय पार्ट -2,राजनीति विज्ञान कक्षा- 12 पाठ- 7 जन आंदोलन का उदय पार्ट -2,जन आंदोलन क्या है,जन आंदोलन किसे कहते हैं,महत्वपूर्ण जन आंदोलन,class 12 political science,class 12 political science chapter 7,class 12 political science most important questions,political science class 12 chapter 7,political science,class 12,class 12 political science regional aspirations,political science class 12,class 12 political science globalisation,regional aspirations class 12 political science

Class 12 Political Science Chapter 7

जन आंदोलन का उदय

● सही विकल्प का चयन करें-

Q. किस संविधान संशोधन के द्वारा पंचायतों में महिलाओं को आरक्षण प्रदान किया गया?
(A) 42वाँ
(B) 65वाँ
(C) 44वाँ
(D) 73वाँ

Q. बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कौन थे?
(A) मायावती
(B) कांशीराम
(C) अम्बेडकर
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) अनुग्रह नारायण सिंह
(B) कर्पूरी ठाकुर
(C) श्रीकृष्ण सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. किस संविधान संशोधन के द्वारा नगर निकायों को संवैधानिक दर्जा दिया गया?
(A) 72वाँ
(B) 74वाँ
(C) 73वाँ
(D) 75वाँ

Q. जनसंघ के संस्थापक कौन थे?
(A) अटल बिहारी वाजपेयी
(B) आडवाणी
(C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(D) दीनदयाल उपाध्याय

Q. जनता दल (यूनाइटेड) किस राज्य की पार्टी है?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) झारखण्ड
(D) उत्तर प्रदेश

Q. ‘भारतीय जनसंघ’ के संस्थापक कौन हैं?
(A) वीर सावरकर
(B) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(C) महात्मा गाँधी
(D) जिन्ना

Q. चिपको आन्दोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(A) कृषि का विकास
(B) पर्यावरण रक्षा
(C) गाँधीवादी विचारों का प्रचार-प्रसार
(D) इनमें कोई नहीं

Q. चिपको आन्दोलन किस राज्य में प्रारम्भ हुआ था?
(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) उत्तराखंड

Q. चिपको आन्दोलन के प्रमुख नेता कौन हैं?
(A) चण्डी प्रसाद भट्ट
(B) गौरी देवी
(C) सुन्दरलाल बहुगुणा
(D) उपर्युक्त सभी

Class 12 Political Science 2nd Book Chapter 7 Important Questions

Q. भारतीय जनसंघ का संस्थापक कौन था ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(D) पंडित दीन दयाल उपाध्याय

Q. किस राष्ट्रीय राजनीतिक दल की स्थापना 1980 में हुई थी?
(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) राष्ट्रीय जनता दल
(C) बहुजन समाज पार्टी
(D) जनता दल यूनाइटेड

Q. भारत में किस तरह की दलीय व्यवस्था है ?
(A) एक दलीय व्यवस्था
(B) द्विदलीय व्यवस्था
(C) बहुदलीय व्यवस्था
(D) एक-दलीय प्रभुत्व वाली व्यवस्था

Q. भारत में सबसे पहले किस गठबंधन सरकार ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका ?
(A) मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार
(B) ए०बि० वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार
(C) नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार
(D) वी०पी० सिंह के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय मोर्चा की सरकार

Q. चिपको आंदोलन के संस्थापक थे-
(A) चंडी प्रसाद भट्ट
(B) चौधरी देवीलाल
(C) ऑपरेशन फ्लड
(D) संपूर्ण क्राति

Q. सुन्दरलाल बहुगुणा किसआंदोलन से संबंधित है?
(A) नर्मदा बचाओ आंदोलन
(B) चिपको आंदोलन
(C) सुन्दरलाल बहुगुणा
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. जनता पार्टी की सरकार कब बनी ?
(A) 1974 ई० में
(B) 1980 ई० में
(C) 1977 ई० में
(D) 1983 ई० में

Q. भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ था-
(A) 25 जून, 1975 में
(B) 6 अप्रैल, 1980 में
(C) 25 जुलाई, 1978 में
(D)6 मार्च, 1982 में

Q. भारतीय संसद में महिलाओं माँग की गयी है? को कितने प्रतिशत आरक्षण देने की
(A) 25 प्रतिशत
(B) 33 प्रतिशत
(C) 30 प्रतिशत
(D)35 प्रतिशत

Q. किस प्रधानमंत्री ने मण्डल आयोग की सिफारिशों को लागू किया?
(A) वी०पी० सिंह
(B) इन्दिरा गाँधी
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) मोरारजी देसाई

Class 12 Political Science 2nd Book Chapter 7 Important Questions

Q. ‘सूचना का अधिकार’ कानून कब लागू हुआ?
(A) 2001
(B) 2005
(C) 2003
(D) 2007

Q. भाखड़ा नांगल परियोजना स्थित है—
(A) गंगा पर
(B) सतलज पर
(C) कावेरी पर
(D) सिंधु पर

Q. ताड़ी विरोध आंदोलन किस राज्य से संबंधित है?
(A) गुजरात
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) बिहार
(D) महाराष्ट्र

Q. भारतीय संविधान में कितने भाषाओं का उल्लेख किया गया है?
(A) 22
(B) 18
(C) 24
(D)25

Q. किसे नए सामाजिक आंदोलन की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है?
(A) चिपको आंदोलन
(B) नर्मदा बचाओ आंदोलन
(C) टिहरी बाँध आंदोलन
(D) गृह स्वराज्य आंदोलन

Q. सूचना के अधिकार आंदोलन की शुरूआत कहाँ से हुई?
(A) राजस्थान
(B) तमिलनाडु
(C) दिल्ली
(D) बिहार

Q. ‘दलित पैंथर्स’ नामक संगठ की स्थापना कब हुई ?
(A) 1960 में
(B) 1975 में
(C) 1972 में
(D) 1980 में

Q. ‘दलित पैंथर्स’ नामक संगठन की स्थापना किस राज्य में हुई?
(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान

Q. ‘दलित पैंथर्स’ की स्थापना किसने की?
(A) डॉ. अम्बेदकर ने
(B) जगजीवन राम ने
(C) दलित युवाओं ने
(D) इनमें कोई नहीं

Q. महाराष्ट्र में किसने दलितों के कल्याण के लिए फकीर का काम किया?
(A) जगजीवन राम
(B) इंदिरा गाँधी
(C) डॉ. अम्बेडकर
(D) इनमें कोई नहीं

Q. भारतीय किसान यूनियन की शुरूआत किस राज्य में हुई थी?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) बिहार

Q. ‘नर्मदा बचाओ आन्दोलन’ की शुरूआत कब हुई?
(A) 1970 के दशक में
(B) 1990 के दशक में
(C) 1980 के दशक में
(D) इनमें कोई नहीं

Q. नर्मदा बचाओ आन्दोलन के प्रमुख नेता कौन हैं?
(A) मेधा पाटकर
(B) बाबा आम्टे
(C) अनिल पटेल
(D) उपर्युक्त सभी

Q. मेघा पाटकर किस आन्दोलन से सम्बन्धित है?
(A) चिपको आन्दोलन
(B) नर्मदा बचाओ आन्दोलन
(C) टिहरी बाँध रोको आन्दोलन
(D) इनमें कोई नहीं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top