NCERT | अन्तर्राष्ट्रीय संगठन | Class 12 Political Science Chapter 6 Important Questions

Class 12 Political Science Chapter 6 Important Questions

Class 12 Political Science Chapter 6 Important Questions,class 12 political science chapter 6,class 12 political science,chapter 6 political science class 12,cbse class 12 political science chapter 6,class 12 political science chapter 6 in hindi,class 12 political science chapter 6 international organisations,political science class 12 chapter 6 important questions,class 12 political science chapter 6 question answer,political science,mcq questions for class 12 political science chapter 6,class 12 pol science chapter 8

Class 12th Political Science Chapter 6

अन्तर्राष्ट्रीय संगठन

● सही विकल्प का चयन करें-

Q. 10 दिसम्बर को क्यों मनाया जाता है ?
(A) मानवाधिकार दिवस
(B) महिला दिवस
(C) पर्यावरण दिवस
(D) मजदूर दिवस

Q. एआरएफ का पूरा रूप क्या है?
(A) एसोसिएशन फॉर रीजनल फोरम
(B) आसियानं रीजनल फोरम
(C) एशियन रिसर्च फोरम
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. सुरक्षा परिषद् के कोई अस्थाई सदस्य का कार्यकाल क्या होता है?
(A) 1 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 2 वर्ष
(D)4 वर्ष

Q. निम्न में से कौन संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्य अंग नहीं है?
(A) महासभा
(B) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय
(C) सुरक्षा परिषद्
(D) विश्व स्वास्थ्य संगठन

Q. निम्न में से कौन से देश G-77 का सदस्य है ?
(A) अविकसित देश
(B) विकासशील देश
(C) विकसित देश
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है?
(A) जेनेवा
(B) न्यूयार्क
(C) बर्लिन
(D) हेग

Q. संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव कौन हैं?
(A) मनमोहन सिंह
(B) बाराक ओबामा
(C) गुटरेस
(D) माधव नेपाली

Q. विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है?
(A)1 दिसम्बर को
(B) 24 दिसम्बर को
(C) 10 दिसम्बर को
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. विश्व श्रम संगठन का मुख्यालय अवस्थित है-
(A) जिनेवा में
(B) दिल्ली में
(C) पेरिस में
(D) लंदन में

Q. संयुक्त राष्ट्र संघ के कितने अंग हैं?
(A) 2
(B) 6
(C) 4
(D)8

Q. ‘यू.एन. वीमेन’ की स्थापना हुई है-
(A) 2009 ई. में
(B) 2011 ई. में
(C) 2010 ई. में
(D)2012 ई. में

Q . निम्न में से कौन मानवाधिकार का एक प्रकार है?
(A) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(B) सामाजिक समानता
(C) आर्थिक अधिकार
(D) इनमें से सभी

Q. संयुक्त राष्ट्र संघ के कुल सदस्यों की संख्या है-
(A) 192
(B) 194
(C) 193
(D) 195

Q. निम्न में से कौन संयुक्त राष्ट्र संघ की एक आधिकारिक भाषा नहीं है?
(A) अरबी
(B) जापानी
(C) स्पेनिश
(D) चीनी

Q. महासभा के कुल सदस्यों की संख्या है-
(A) 193
(B) 196
(C) 192
(D) 197

Q. सुयंक्त राष्ट्र दिवस मनाया जाता है-
(A) 24 सितम्बर को
(B) 24 अक्टूबर को
(C) 28 सितम्बर को
(D) 28 अक्टूबर को

Class 12 Political Science Chapter 6 Important Questions

Q. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना के समय उसके घोषणा-पत्र पर देशों ने हस्ताक्षर किए?
(A) 50
(B) 53
(C) 51
(D)54

Q. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई?
(A) 1945
(B) 1952
(C) 1950
(D) 1955

Q. राष्ट्रसंघ की स्थापना कब हुई ?
(A) 10 जनवरी, 1920
(B) 24 अक्टूबर, 1945
(C) 10 जनवरी, 1919
(D) 15 अगस्त, 1948

Q. संयुक्त राष्ट्रसंघ का मुख्यालय कहाँ है?
(A) लंदन में
(B) पेरिस में
(C) वाशिंगटन में
(D) न्यूयार्क में

Q. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या कितनी होती है?
(A) 8
(B)15
(C) 5
(D) 10

Q. संयुक्त राष्ट्र संघ के तत्वावधान में निःशस्त्रीकरण आयोग कब
(A) 1945 ई. में
(B) 1959 ई. में
(C) 1952 ई. में
(D) 1966 ई. में

Q. संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक वर्ष में कितनी बार होती है?
(A) एक बार
(B) तीन बार
(C) दो बार
(D) चार बार

Q. विश्व शांति बनाए रखने का दायित्व किस पर है?
(A) सुरक्षा परिषद्
(B) महासभा
(C) अर्थिक व सामाजिक परिषद्
(D) महासचिव

Q. मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा कब की गयी?
(A) 1945 ई. में
(B) 1946 ई. में
(C) 1947 ई. में
(D) 1948 ई. में

Q. मानवाधिकार परिषद् कब से सक्रिय है?
(A) 2005 ई. से
(B)2004 ई. से
(C) 2006 ई. से
(D)2008 ई. से

Q. वर्तमान में आर्थिक एवं सामाजिक परिषद् के सदस्यों की कितनी है?
(A) 54
(B)58
(C) 50
(D) 56

Q. ‘यूनीसेफ’ का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) न्यूयॉर्क
(B) शिकागो
(C) लंदन
(D) टोक्यो

Q. नाटो से कितने राष्ट्र संबंधित थे ?
(A) ग्यारह राष्ट्र
(B) नौ राष्ट्र
(C) बारह राष्ट्र
(D) दस राष्ट्र

Q. ‘आपरेशन स्टॉर्म’ संबंधित है:
(A) खाड़ी युद्ध से
(B) अफगानिस्तान से
(C) अरब-इजराइयल युद्ध से
(D) इनमें से कोई नहीं

Class 12 Political Science Chapter 6 Important Questions

Q. यूरोपीय संघ के कितने सदस्य देश है ?
(A) 28
(B)29
(C)27
(D) 26

Q. सेनजेन देशों में शामिल है:
(A) यूरोपीय देश
(B) अफ्रीकी देश
(C) एशियाई देश
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा देश सार्क का सदस्य नहीं है?
(A) पाकिस्तान
(B) जापान
(C) भारत
(D) नेपाल

Q. निम्न में कौन ‘नाटो’ का सदस्य नहीं था ?
(A) अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) सोवियत संघ
(D) ब्रिटेन

Q. क्या भारत आईएमएफ का सदस्य है ?
(A) संस्थापक सदस्य
(B) अस्थायी सदस्य है
(C) कभी नहीं
(D) स्थायी सदस्य है

Q. आईएमएफ के कितने सदस्य हैं ?
(A) 193
(B) 51
(C) 190
(D)12

Q. यूरोपीय संघ का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?
(A) लंदन
(B) ब्रुसेल्स
(C) पेरिस
(D) रोम

Q. भारत संयुक्त राष्ट्र संघ का सदस्य कब बना ?
(A) 1945 ई० में
(B) 1950 ई० में
(C) 1947 ईई में
(D) 1952 ई० में

Q. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1990 ई० में
(B) 1995 ई० में
(C) 1993 ई० में
(D) 1997 ई में

Q. यूरोपीय समुदाय ने अपना नाम यूरोपीय संघ कब रखा?
(A) 1991 ई० में
(B) 1990 ई० में
(C) 1992 ई० में
(D) 1993 ई० में

Q. जी-77 का आशय दुनिया के किन देशों से है?
(A) विकसित देश
(B) विकासशील देश
(C) विकसित एवं विकासशील देश
(D) अविकसित देश

Q. संयुक्त राष्ट्र का व्यापार व विकास सम्मेलन कब स्थापित हुआ?
(A) 1945 ई० में
(B) 1964 ई० में
(C) 1950 ई० में
(D) 1977 ई० में

Q. अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति तथा सुरक्षा बनाये रखने हेतु 1920 में किस संगठन की स्थापना हुई?
(A) संयुक्त राष्ट्रसंघ
(B) राष्ट्रसंघ
(C) अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
(D) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय

Q. संयुक्त राष्ट्रसंघ के प्रथम महासचिव कौन थे?
(A) ट्रिगवेली
(B) बी०बी०घाली
(C) यू थांट
(D) कोफी अन्नान

Q. 1948 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने कौन-सी घोषणा अपनायी?
(A) मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा
(B) मानव व नागरिक के अधिकारों की घोषणा
(C) सामाजिक व राजनीतिक अधिकारों का अन्तर्राष्ट्रीय अनुबन्ध
(D) पर्यावरण की सुरक्षा की घोषणा

Q. संयुक्त राष्ट्र संघ के पूर्व महासचिव बान की मून किस देश के हैं?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) ब्रिटेन
(D) दक्षिण कोरिया

Q. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ है?
(A) मनीला में
(B) पेरिस में
(C) जकार्ता में
(D) वाशिंगटन में

Q. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना के उत्तरदायी तत्व इनमें से कौन नहीं है?
(A) लन्दन घोषणा
(B) मॉस्को घोषणा
(C) अटलांटिक चार्टर
(D) चेनजुस समझौता

Q. अन्तर्राष्ट्रीय अणु ऊर्जा अभिकरण की स्थापना कब हुई?
(A) 1956
(B) 1957
(C) 1958
(D) 1959

Q. विश्व के देशों के बीच व्यापार संगठनों के लिए कौन-सा अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है?
(A) विश्व व्यापार संगठन
(B) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(C) विश्व बैंक
(D) इनमें से सभी

Q. निम्नलिखित में से कौन संयुक्त राष्ट्र संघ का अंग नहीं है?
(A) महासभा
(B) सुरक्षा परिषद्
(C) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय
(D) यूनिसेफ

Q. सुरक्षा परिषद् में स्थायी सदस्यों की संख्या कितनी है?
(A) 5
(B) 7
(C) 6
(D) 14

Q. निम्न में से कौन सुरक्षा परिषद् का स्थायी सदस्य नहीं है?
(A) फ्रांस
(B) इटली
(C) ब्रिटेन
(D) चीन

Q. परमाणु प्रौद्योगिकी के शान्ति पूर्ण उपयोग और उसकी सुरक्षा से सम्बद्ध संयुक्त राष्ट्र संघ की एजेन्सी का नाम है
(A) संयुक्त राष्ट्र संघ निरस्त्रीकरण समिति
(B) अन्तर्राष्ट्रीय आण्विक ऊर्जा एजेन्सी
(C) संयुक्त राष्ट्र संघ अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा समिति
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. विश्व बैंक की स्थापना कब हुई?
(A) 1945 ई० में
(B) 1948 ई० में
(C) 1947 ई० में
(D) 1944 ई० में

Q. संयुक्त राष्ट्र संघ का सबसे बड़ा अंग कौन है?’
(A) सुरक्षा परिषद्
(B) सचिवालय
(C) महासभा
(D) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय

Q. सुरक्षा परिषद् में कुल अस्थायी सदस्यों की संख्या कितनी है?
(A) 10
(B) 7
(C) 6
(D) 14
Q. संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर में कितनी धाराएँ हैं?
(A) 112
(B) 120
(C) 111
(D) 115

Q. C T B T प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा कब स्वीकारा गया?
(A) 1995 ई० में
(B) 1997 ई में
(C) 1996 ई० में
(D) 1998 ई० में

Q. संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम एशियाई महासचिव कौन थे?
(A) बान की मून
(B) कोफी अन्नान
(C) यू थांट
(D) बुतरस घाली

Q. विश्व महिला दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 10 दिसम्बर को
(B) 1 दिसम्बर को
(C) 8 मार्च को
(D) 2 अक्टूबर को

Q. संयुक्त राष्ट्र पदबन्ध की रचना किसने की?
(A) एफ०डी० रूजवेल्ट
(B) विन्सटन चर्चिल
(C) जोसेफ स्टालिन
(D) च्यांग काई शेक

Q. संयुक्त राष्ट्र संघ के किस महासचिव की वायु दुर्घटना में मृत्यु हुई?
(A) ट्रागिव लॉर्ड
(B) डैग हैमरशोल्ड
(C) कथांट
(D) डॉ० बी०बी० घाली

Q. वीटो के प्रावधान का फैसला किस सम्मेलन में किया गया?
(A) डम्बार्टन ओक्स
(B) सैन फ्रांसिस्को
(C) याल्टा
(D) लन्दन

Q. संयुक्त राष्ट्र संघ की आर्थिक व सामाजिक परिषद् में कुल कितने सदस्य हैं?
(A) 9
(B) 27
(C) 18
(D) 54

Q. किसकी सिफारिश पर महासभा महासचिव की नियुक्ति करती है?
(A) सुरक्षा परिषद्
(B) आर्थिक व सामाजिक परिष्
(C) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय
(D) न्यासी परिषद्

Q. किसी गैर-सरकारी संगठन को तदर्थ मान्यता कौन दे सकता है?
(A) महासचिव
(B) महासभा का अध्यक्ष
(C) सुरक्षा परिषद् का अध्यक्ष
(D) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का अध्यक्ष

Q. 1945 में संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना हुई, उसका मौलिक सदस्य कौन था?
(A) पाकिस्तान
(B) श्रीलंका
(C) बांग्लादेश
(D) भारत

Q. 1950 में संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा ने किस नयी व्यवस्था को जन्म दिया?
(A) सामूहिक सुरक्षा
(B) शान्ति स्थापना
(C) सत्ता संतुलन
(D) शान्ति निर्माण

Q. किस वर्ष में विश्व व्यापार संगठन की स्थापना हुई?
(A) 1945
(B) 1975
(C) 1965
(D) 1995

Q. किस देश ने सुरक्षा परिषद् में निषेधाधिकार का सर्वाधिक बार प्रयोग किया?
(A) यू०एस०ए०
(B) फ्रांस
(C) रूस
(D) चीन

Q. विश्व व्यापार संगठन निम्नांकित में किस संगठन का उत्तराधिकारी है?
(A) जनरल एग्रीमेंट ऑन ट्रेड एण्ड टैरिफ
(B) राष्ट्र संघ की परिषद्
(C) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(D) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम

Class 12 Political Science Chapter 6 Important Questions
Attractive Table
Class 12th ArtsLink Open
Hindi CoreClick Here
Hindi ElectiveClick Here
English CoreClick Here
English ElectiveClick Here
HistoryClick Here
GeographyClick Here
Ploitical ScienceClick Here
EconomicsClick Here
SociologyClick Here
PsychologyClick Here
Home Science Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top