Class 12th Home Science कपड़ों का चयन Objective Question,home science objective question 12th,12th home science objective,home science ka objective question,home science objective questions in hindi,12th home science objective question 2023,12th home science objective question 2025,12th home science objective question 2022,class 12th home science objective question,home science class 12 in hindi,home science objective question,class 12 home science objective question 2025,class 12th home science
Class 12th Home Science
CH 15. कपड़ों का चयन
● सही विकल्प का चयन करें-
Q. निम्न में से कौन एक प्राकृतिक रेशा नहीं है?
(A) कपास
(C) नायलॉन
(B) ऊन
(D) रेशम
Q. इनमें से कौन जान्तव तन्तु है?
(A) सूती
(B) नायलोन
(C) रेशम
(D) जूट
Q. इनमें से कौन सबसे मजबूत तन्तु है?
(A) ऊन
(C) रेशम
(B) सूती
(D) सिंथेटिक
Q. कपड़ों का चुनाव करते समय निम्न में से किसका ध्यान रखना चाहिए?
(A) धोने में सुविधाजनक.
(B) रंग का पक्कापन
(C) सोखने की क्षमता
(D) इनमें से सभी
Q.पवित्रता, शुद्धता एवं शांति का प्रतीक कौन-सा रंग है?
(A) उजला
(B) लाल
(C) हरा
(D) नीला
Q. निम्न में से कौन गर्म रंग है?
(A) नीला
(B) पीला
(C) हरा
(D) लाल
Q. निम्न में से कौम प्राणिज रेशा है?
(A) जूट
(C) नायलॉन
(B) सिल्क
(D) रेयन
Q. कपड़ों के चयन में किन-किन बातों पर ध्यान देना चाहिए?
(A) कपड़े की किस्म
(C) शैली एवं फैशन
(B) कपड़े की सिलाई
(D) इनमें से सभी
Q. किस बिंदु को वस्व खरीदते समय ध्यान में नहीं रखा जाता है?
(A) सिलवट अवरोधकता
(B) कोमल
(C) रंग की तीव्रता
(D) धोने, में आसानी
Q. मानव निर्मित तन्तु है-
(A) रेशम
(B) ऊन
(C) नायलॉन
(D) लिनन
Q. सूती वस्त्र की विशेषता नहीं है-
(A) टिकाऊपन
(C) आरामदायक
(B) ठण्डा
(D) कठोर
Q. आदिम मानव किस प्रकार के कपड़े पहनते थे ?
(A) घास
(C) पेड़ की छाल
(B) पेड़ का पत्ता
(D) इनमें से सभी
Q. निम्नलिखित में से कौन एक प्राकृतिक रेशा नहीं है ?
(A) नाइलॉन
(C) सन(पटुआ )
(B) कपास
(D) जूट
Q. बोरी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जानेवाला रेशा है:
(A) ऊन
(C) सिल्क
(D) जूट
(B) कपास
Q. निम्नलिखित में से किसे रेशों की रानी कहा जाता है?
(A) सूती
(B) रेशम
(C) रेयॉन
(D) ऊन
Q. वस्त्र क्यों आवश्यक है ?
(A) शरीर को आवरण प्रदान करने हेतु
(B) शरीर को गर्म रखने हेतु
(C) सामाजिक प्रतिष्ठा हेतु
(D) इनमें से सभी
Q. कपड़े हमारी रक्षा नहीं करते हैं:
(A) मौसम से
(B) कीट से
(C) शत्रु से
(D) धूल से
Q. निम्न में ऊनी तंतुओं की कौन-सी विशेषता है?
(A) गर्म
(C) वजन में हल्के
(B) ठंडे
(D) लचकदार
Q. प्रतिष्ठित, पुराना और वैभवशाली का प्रतीक है-
(A) पीला
(B) काला
(C) हरा
(D) सफेद
Q. निम्न में नाइलोन तंतुओं की कौन-सी विशेषता है?
(A) गर्म
(B) ठंडे
(C) वजन में हल्के
(D) दीर्घता और लचक
Q. इनमें से कौन स्कूल में पहना जाने वाला वस्व है?
(A) यूनिफार्म
(B) एन०सी०सी०
(C) खिलाड़ियों के वस्त्र
(D) उपर्युक्त सभी
Class 12th Home Science कपड़ों का चयन Objective Question