Class 12th Home Science पहनावे का व्यक्तित्व से संबंध Objective Question,home science objective question 12th,12th home science objective,12th home science objective question 2025,home science ka objective question,home science objective questions in hindi,class 12th home science पहनावे का व्यक्तित्व से संबंध objective question,12th home science objective question 2025,home science class 12 in hindi,12th home science objective question 2022,class 12th home science objective question,home science objective question
Class 12th Home Science
Chapter 13 : पहनावे का व्यक्तित्व से संबंध
● सही विकल्प का चयन करें-
Q. लम्बा दिखने के लिए कपड़ों पर धारियाँ होनी चाहिए?
(A) तिरछी
(B) वक्र
(C) चौड़ी
(D) लम्बी
Q. द्वितीयक रंग कितने प्राथमिक रंगों के मिश्रण से बनता है?
(A) एक
(B) तीन
(C) दो
(D) चार
Q. सुन्दर चूटकीले रंगों के वस्त्र का प्रयोग होता है-
(A) शादी-विवाह में
(B) अस्पताल में
(C) ऑफिस में
(D) स्कूल-कॉलेज में
Q. निम्न में से कौन स्कूल में पहना जानेवाला वस्त्र है?
(A) खिलाड़ियों के वस्त्र
(B) यूनिफार्म
(C) एन.सी.सी. के. वस्त्र
(D) इनमें से सभी
Q.निम्न में से कौन प्राथमिक रंग से कौन द्वितीयक है?
(A) लाल
(B) हरा
(C) बैंगनी में से
(D) नारंगी
Q. किस अवसर पर विशिष्ट परिधान की आवश्यकता नहीं होती है?
(A) विवाह
(B) मृत्यु
(C) जन्म
(D) पार्टी
Q. प्राथमिक रंग कितने हैं?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 8
Q. प्राकृतिक तंतु हैं-
(A) सिल्क
(B) जूट
(C) ऊन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. वस्त्र आवश्यक है-
(A) शरीर को आवरण प्रदान करने हेतु
(B) शरीर को गर्म रखने हेतु
(C) सामाजिक प्रतिष्ठा हेतु
(D) इनमें से सभी
Q. रेखा लम्बाई की आभासी है?
(A) खड़ी रेखा
(B) पड़ी रेखा
(C) वक्र रेखा
(D) क्रॉस रेखा
Q. बैंगनी रंग है
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. इनमें से कौन ठंडा रंग है?
(A) हरा
(B) लाल
(C) नारंगी
(D) पीला
Q. निम्न में कौन प्राथमिक रंग नहीं है?
(A) लाल
(B) नीला
(C) पीला
(D) हरा
Q. लाल और पीले रंग के संयोग से कौन-सा रंग बनता है?
(A) नारंगी
(B) बैंगनी
(C) हरा
(D) कत्थई रंग
Q. निम्न में कौन द्वितीयक रंग है?
(A) लाल
(B) हरा
(C) नीला
(D) पीला