Class 12th Home Science  वस्त्रों के चयन को प्रभावित करने वाले कारक Objective Question

Class 12th Home Science  वस्त्रों के चयन को प्रभावित करने वाले कारक Objective Question,home science objective question 12th,12th home science objective,home science objective questions in hindi,home science ka objective question,home science class 12 in hindi,12th ka home science ka objective question,class 12th home science objective question,class 12 home science objective question 12th

Class 12th Home Science

Chapter 14 : वस्त्रों के चयन को प्रभावित करने वाले कारक

● सही विकल्प का चयन करें-

Q. सिक्की शिल्प में किसका प्रयोग होता है?
(A) घास की
(C) जूट का
(B) कपड़े का
(D) धागा का

Q. किस प्रकार के कपड़ों को स्टार्च किया जाता है?
(A) पॉलिएस्टर
(C) ऊनी
(B) सूती
(D) टेरीलीन

Q. निम्न से कौन-सा कपड़ों को नुकसान पहुंचाता है?
(A) तिलचट्टा
(C) मक्ख्यिाँ
(B) सिल्वर फिश
(D) खटमल

Q. निम्न में सूती तंतुओं की कौन-सी विशेषता है?
(A) गर्म
(C) लचकदार
(B) सोखने की अच्छी क्षमता
(D) आसानी से रँगाई

Q. रेशा जो मजबूत होता है व रस्सियाँ बनाने में काम आता है-
(A) सूती
(C) रेशम
(B) रेयॉन
(D) नायलॉन

Q. निम्न में से किस रेशे से सूती वस्त्र का निर्माण होता है?
(A) पशुओं के बाल से
(B) कीड़े से
(C) पेड़ों से
(D) कपास पौधे से

Q. सूजनी सूई शिल्प किस राज्य की शिल्प है?
(A) पंजाब
(B) गुजरात
(C) बिहार
(D) ओडिशा

Q. निम्न में रेशमी तंतुओं की कौन-सी विशेषता है?
(A) गर्म
(C) वजन में हल्के
(B) आसानी से रंगाई
(D) लचकदार

Q. संपूर्ण धुलाई क्रिया के अंतर्गत कौन शामिल नहीं है?
(A) दाग-धब्बे छुड़ाना
(B) घुलाई
(D) इस्तरी करना
(C) सुखाना

Q. लम्बी और मोटी महिला के लिए कौन-से रेखा वाले वस्त्र उचित रहते हैं?
(A) आड़ी रेखा
(C) तिरछी रेखा
(B) लम्बी रेखा
(D) वक्र रेखा

Q. वानस्पतिक दाग-धब्बों को किस माध्यम द्वारा हटाया जाता है?
(A) बोरेक्स
(C) वाशिंग सोडा
(B) अमोनिया
(D) इनमें से सभी

Q. जंग का धब्बा है-
(A) प्राणिज धब्बा
(C) चिकनाई युक्त धब्बा
(B) खनिज धब्बा
(D) वानस्पतिक धब्बा

Q. परिधान के उपयोग के बाद किस गतिविधि की आवश्यकता •तुरंत होती है?
(A) मरम्मत
(C) धब्बे छुड़ाना
(B) आयरन करना
(D) हवा देना

Q. निम्न में से कौन वस्त्रों पर लगे धब्बे को छुड़ाने की विधि नहीं है?
(A) रासायनिक
(B) चूषक विधि
(C) घोलक विधि
(D) भौतिक विधि

Q. भारी वक्ष वाली महिलाओं को कौन-से रेखा वाले वस्त्र पहनना उचित रहता है?
(A) आड़ी रेखा
(C) तिरछी रेखा
(B) वक्र रेखा
(D) लम्बी रेखा वाले

Q. निम्न में कौन कला का तत्व नहीं है ?
(A) रेखा
(C) रंग
(B) आकृति
(D) सुरक्षा

Q. कपड़ों को सुखाने की सर्वोत्तम विधि है-
(A) धूप तथा हवा द्वारा
(C) इस्त्री द्वारा
(B) ड्रायर द्वारा
(D) हीटर द्वारा

Q. निम्नलिखित में से कौन प्राकृतिक रेशा है?
(A) सिल्क
(C) नायलॉन
(B) पॉलिएस्टर
(D) विस्कॉस

Q. वस्त्र से संबंधित किस गतिविधि की आवश्यकता तुरंत होती है?
(A) मरम्मत
(B) आयरन करना
(C) धब्बा छुड़ाना
(D) हवा देनाC

Q. ऊन के रेशे में होता है-
(A) कार्बन
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) इनमें से सभी

Attractive Table
Class 12th ArtsLink Open
Hindi CoreClick Here
Hindi ElectiveClick Here
English CoreClick Here
English ElectiveClick Here
HistoryClick Here
GeographyClick Here
Ploitical ScienceClick Here
EconomicsClick Here
SociologyClick Here
PsychologyClick Here
Home Science Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top