Class 9th Hindi chapter 4 Objective Questions

class 9th hindi chapter 4 objective question,jac board class 9th hindi chapter 4 objective question,class 9th hindi chapter 4,class 9th hindi chapter 4 objective question,class 9 hindi chapter 4,class 9th hindi chapter 4,class 9th hindi chapter 4 objective question,class 9 hindi chapter 4 objective question answer,class 9th hindi chapter 4 objective question,class 9 hindi chapter 4 objective,

Class 9th Hindi chapter 4 Objective Questions

Ch 4 सांवले सपनों की याद [ जाबिर हुसैन ]

1. उन जैसा ‘बर्ड वाचर’ शायद ही कोई हुआ हो। लेकिन एकांत क्षणों में सालिम अली बिना दूरबीन भी देखे गए हैं। दूर क्षितिज तक फैली जमीन और झुके आसमान को छूने वाली उनकी नजरों में कुछ-कुछ वैसा ही जादू था, जो प्रकृति को अपने घेरे में बाँध लेता है। सालिम अली उन लोगों में थे, जो प्रकृति के प्रभाव में आने की बजाए प्रकृति को अपने प्रभाव में लाने के कायल होते हैं। उनके लिए प्रकृति में हर तरफ एक हँसती-खेलती रहस्य भरी दुनिया पसरी थी। यह दुनिया उन्होंने बड़ी मेहनत से अपने लिए गढ़ी थी। इसके गढ़ने में उनकी जीवन-साथी तहमीना ने काफी मदद पहुँचाई थी। तहमीना स्कूल के दिनों में उनकी सहपाठी रही थीं।

(i) प्रस्तुत गद्यांश किस पाठ से लिया गया है ?
(1) दो बैलों की कथा
(2) साँवले सपनों की याद,
(3) ल्हासा की ओर,
(4) इनमें कोई नहीं।
Show Answer

(2) साँवले सपनों की याद,

(ii) सालिम अली के नजरों में क्या था ?
(1) जादू
(2) प्रकृति,
(3) बर्ड,
(4) इनमें कोई नहीं।
Show Answer

(1) जादू

(iii) ‘बर्ड वाचर’ किसे कहा गया है ?
(1) लारेंस,
(2) सालिम अली,
(3) जाबिर हुसैन,
(4) फ्रोडा।
Show Answer

(2) सालिम अली,

(iv) सालिम अली की पत्नी का क्या नाम था ?
(1) तसलीमा,
(2) तहमीना,
(3) नाजिरा बेगम,
(4) फ्रीडा लारेंस।
Show Answer

(2) तहमीना,

(v) तहमीना स्कूल के दिनों में सालिम अली की क्या थी ?
(1) पत्नी,
(2) सहपाठी,
(3) शिक्षक,
(4) इनमें कोई नहीं।
Show Answer

(2) सहपाठी,

• सही विकल्प का चयन करें-

1 ‘साँवले सपनों की याद’ पाठ के लेखक कौन है ?
(1) जाकिर हुसैन,
(2) जफ्फर हुसैन,
(3) जाबिर हुसैन,
(4) अब्दुल कमाल ।
Show Answer

(3) जाबिर हुसैन,

2 “साँवले सपनों की याद” किस प्रकार का पाठ है ?
(1) यात्रा वृत्तांत,
(2) डायरी शैली में संस्मरण,
(3) कहानी,
(4) निबंध।
Show Answer

(2) डायरी शैली में संस्मरण,

3 ‘बर्ड वाचर’ किसे कहा गया है ?
(1) लारेंस,
(2) सालिम अली,
(3) जाबिर हुसैन,
(4) फ्रोडा।
Show Answer

(2) सालिम अली,

4 जटिल प्राणी इनमें से किसे कहा गया है?
(1) मनुष्य को,
(2) पक्षी को,
(3) पशु को,
(4) इनमें सभी।
Show Answer

(4) इनमें सभी।

5 जटिल प्राणियों के लिए कौन हमेशा एक पहेली बने रहेंगे ?
(1) साबिर अली,
(2) सालिम अली,
(3) साजिद अली,
(4) जाबिर अली।
Show Answer

(2) सालिम अली,

6 सालिम अली ने अपनी आत्मकथा का क्या नाम रखा था ?
(1) फॉल ऑफ ए बर्ड,
(2) फॉल ऑफ ए स्पैरो,
(3) फॉल ऑफ ए बर्ड वाचर,
(4) इनमें कोई नहीं।
Show Answer

(2) फॉल ऑफ ए स्पैरो,

7 ‘साँवले सपनों की याद’ पाठ में किनका वर्णन हुआ है ? अथवा, ‘साँवले सपनों की याद’ पाठ का नायक कौन है ?
(1) सालिम अली का,
(2) साबिर अली का,
(3) सागिर अली का,
(4) साजिद अली का।
Show Answer

(1) सालिम अली का,

8 ‘सालीम अली प्रकृति की दुनिया में एक टापू बनने की बजाए अथाह सागर बनकर उभरे थे।’ यह पंक्ति किस पाठ का है?,
(1) साँवले सपनों की याद,
(2) उपभोक्तावाद की संस्कृति,
(3) एक कुत्ता और एक मैना,
(4) मेरे बचपन के दिन।
Show Answer

(1) साँवले सपनों की याद,

9 जाबिर हुसैन का जन्म कब और कहाँ हुआ ?
(1) 1945, उत्तर प्रदेश में,
(2) 1955, बिहार में,
(3) 1945, बिहार में,
(4) 1945, मध्य प्रदेश में।
Show Answer

(3) 1945, बिहार में,

10 किस पक्षी ने सालिम अली के जीवन की दिशा को बदल दिया था ?
(1) गौरैया,
(2) कबूतर,
(3) मैना,
(4) कोयल ।
Show Answer

(1) गौरैया,

11 सालिम अली की पत्नी का क्या नाम था ?
(1) तसलीमा,
(2) नाजिरा बेगम,
(3) तहमीना,
(4) फ्रीडा लारेंस ।
Show Answer

(3) तहमीना,

12 सालिम अली की मृत्यु किस बीमारी से हुई ?
(1) टी० बी०,
(2) अलसर,
(3) कैंसर,
(4) अतिसार।

Show Answer

(3) कैंसर,

13 डी० एच० लॉरेंस की पत्नी का क्या नाम था ?
(1) केरी,
(2) हिलेरी,
(3) फ्रीडा,
(4) साविधा।
Show Answer

(3) फ्रीडा,

14 वो लॉरेंस की तरह, नैसर्गिक जिंदगी का प्रतिरूप बन गए थे।’ यह पंक्ति किस पाठ का है ?

(1) ल्हासा की ओर,
(2) साँवले सपनों की याद,
(3) दो बैलों की कथा,
(4) इनमें कोई नहीं।
Show Answer

(2) साँवले सपनों की याद,

15 सालिम अली केरल की किस वैली को रेगिस्तानी हवा से बचाना चाहते थे ?
(1) बर्ड,
(2) डार्क,
(3) साइलेंट,
(4) होली।
Show Answer

(3) साइलेंट,

16 सालिम अली किस प्रधानमंत्री से मिले थे ?
(1) चंद्रशेखर,
(2) इंद्र कुमार गुजराल,
(3) चौधरी चरण सिंह,
(4) इंदिरा गाँधी।
Show Answer

(3) चौधरी चरण सिंह,

17 फ्रीडा के अनुसार, उसके पति के बारे में उससे अधिक कौन जानता है ?
(1) तोता,
(2) कोयल,
(3) मैना,
(4) गौरैया।
Show Answer

(4) गौरैया

18 ‘साँवले सपनों की याद’ पाठ में लेखक ने किस प्रसिद्ध पक्षी विज्ञानी का चित्र प्रस्तुत किया है ?
(1) साबिर अली,
(2) सालिम अली,
(3) मोहम्मद अली,
(4) सुभाल अली।
Show Answer

(2) सालिम अली,

.collapseomatic{ color:white; font-weight: 700; cursor: pointer; background-color: #F90000; padding: 5px; } .colomat-close{ color:yellow; font-weight: 700; cursor: pointer; background-color: black; padding: 5px; }

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top