Class 9th Science Kya Hamare Aas Paas Ke Padarth Shudh Hai Question Answer

Class 9th Science Kya Hamare Aas Paas Ke Padarth Shudh Hai Question Answer, hamare aas paas ke padarth shudh hai question answer, kya hamare aas paas ke padarth shudh hai class 9, kya hamare aas paas ke padarth shudh hai objective question, kya hamare aas paas ke padarth shudh hai question answer,kya hamare aas paas ke padarth shudh hai class 9th in hindi,kya hamare aas paas ke padarth shudh hai,class 9 science chapter 2 question answer,hamare aas paas ke padarth shudh hai,kya hamare aas paas ke padarth shudh hai class 9,class 9 science chapter 2 question answer in hindi,9th class science,class 9 science chapter 2,9th class science in hindi,9th class science in hindi medium chapter 2

Class 9th Science VVI Question

Chapter 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं

● सही विकल्प का चयन करें-

1 निम्न में कौन शुद्ध पदार्थ है ?
(a) दूध
(b) रक्त
(c) जल
(d) मिश्रधातु
Show Answer

जल

2 निम्न में कौन शुद्ध पदार्थ है ?
(a) वायु
(b) बर्फ
(c) लकड़ी
(d) पारा
Show Answer
पारा

3 निम्न में कौन अशुद्ध पदार्थ है ?
(a) सोडियम
(b) वायु
(c) हाइड्रोजन
(d) अमोनिया
Show Answer
वायु

4 निम्न में कौन अशुद्ध पदार्थ है ?
(a) लोहा
(b) कैल्सियम ऑक्साइड
(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(d) दूध
Show Answer
दूध

5 निम्न में कौन मिश्रण है ?
(a) धाँदी
(b) जल
(c) हाइड्रोजन
(d) वायु
Show Answer
वायु

6 निम्न में कौन मिश्रण है ?
(a) बारूद
(b) चूना पत्थर
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन
Show Answer
बारूद

7 निम्न में कौन समांगी मिश्रण है ?
(a) सोडा जल
(b) वायु
(c) मिट्टी
(d) लकड़ी
Show Answer
सोडा जल

8 निम्न में कौन विषमांगी मिश्रण है ?
(a) वायु
(b) सिरका
(c) बर्फ
(d) सोडा जल
Show Answer
वायु

9 निम्न में कौन विषमांगी मिश्रण है ?
(a) सोडा जल
(b) जल
(c) सिरका
(d) लकड़ी
Show Answer
लकड़ी

10 समांगी मिश्रण को क्या कहा जाता है ?
(a) निलंबन
(b) विलयन
(c) कोलॉइडी
(d) इनमें कोई नहीं
Show Answer
विलयन

Class 9th Science Kya Hamare Aas Paas Ke Padarth Shudh Hai Question Answer

11 निम्न में कौन विलयन है ?
(a) वायु
(b) सोडा जल
(c) दूध
(d) इनमें कोई नहीं
Show Answer

सोडा जल

12 निम्न मिश्रणों में से विलयन की पहचान करें-
(a) मिट्टी
(b) समुद्री जल
(c) कोयला
(d) वायु
Show Answer
समुद्री जल

13 शोरे की जल में विलेयता 20°C पर 31.5 gm है। इस ताप पर 10 gm जल में कितना शोरा घुलाया जाए कि विलयन संतृप्त बन जाए ?
(a) 0.315 g
(b) 3.15 g
(c) 31.5 g
(d) 315 g
Show Answer
3.15 g

14 निम्न में कौन निलंबन है ?
(a) चीनी विलयन
(b) सोडा जल
(c) मटमैला जल
(d) साबुन जल
Show Answer
मटमैला जल

15 निम्न में कौन निलंबन है ?
(a) गोंद
(b) कोका कोला
(c) सोडा जल
(d) घुऔं
Show Answer
घुऔं

16 निम्न में कौन कोलॉइडी है ?
(a) चॉक का घोल
(b) साधारण नमक का घोल
(c) फिटकरी का घोल
(d) स्टार्च का घोल
Show Answer
स्टार्च का घोल

17 निम्न में कौन कोलॉइड है ?
(a) चीनी का शर्बत
(b) पीतल
(c) धुआँ
(d) गोंद
Show Answer
गोंद

18 निम्न में कौन तत्व है ?
(a) हवा
(b) ऑक्सीजन
(c) पानी
(d) लवण
Show Answer
ऑक्सीजन

19 निम्न में कौन तत्व है ?
(a) नमक
(b) चीनी
(c) कार्बन
(d) मिथेन।
Show Answer
कार्बन

20 निम्न में कौन तत्व नहीं है ?
(a) ताँबा
(b) ऑक्सीजन
(c) पानी
(d) चाँदी
Show Answer
पानी

21 निम्न में कौन यौगिक है ?
(a) वायु
(b) ऑक्सीजन
(c) ताँबा
(d) नमक
Show Answer
नमक

Class 9th Science Kya Hamare Aas Paas Ke Padarth Shudh Hai Question Answer

22 यौगिक का एक उदाहरण है-
(a) ताँबा
(b) ऑक्सीजन
(c) हाइड्रोजन
(d) जल
Show Answer

जल

23 निम्न में कौन यौगिक है ?
(a) चाँदी
(b) टिन
(c) ब्रोमीन
(d) जल
Show Answer
जल

24 निम्न में कौन मिश्रण है ?
(a) लोहा
(b) बालू
(c) चीनी
(d) ऑक्सीजन
Show Answer
बालू

25 निम्न में कौन मिश्रण है ?
(a) वायु
(b) कच्चे फलों का सलाद
(c) समुद्री जल
(d) इनमें सभी
Show Answer
इनमें सभी

26 निम्न में से किसे ऊर्ध्वपातन द्वारा अलग कर सकते हैं ?
(a) साधारण नमक
(b) बालू
(c) अमोनियम क्लोराइड
(d) कैल्सियम क्लोराइड
Show Answer
अमोनियम क्लोराइड

27 निम्न में कौन टिंडल प्रभाव को प्रदर्शित करेगा ?
(a) नमक का घोल
(b) कॉपर सल्फेट का विलयन
(c) स्टार्च विलयन
(d) इनमें कोई नहीं
Show Answer
स्टार्च विलयन

28 निम्न में कौन टिंडल प्रभाव को दर्शाता है ?
(a) दूध
(b) साधारण नमक का घोल
(c) कॉपर सल्फेट का घोल
(d) फिटकरी का घोल।
Show Answer
दूध

29 विलयन में परिक्षेपित कणों का आकार होता है-
(a) 1 nm से छोटा
(b) 100 nm से बड़ा
(c) 1 nm और 100 nm के बीच
(d) इनमें कोई नहीं
Show Answer
1 nm से छोटा

30 कोलॉइड में परिक्षेपित कणों का आकार होता है-
(a) 1 nm
(b) 100 nm से बड़ा
(c) 1 nm और 100 nm के बीच
(d) इनमें कोई नहीं।
Show Answer
1 nm और 100 nm के बीच

31 निलंबन में परिक्षेपित कणों का आकार होता है ?
(a) 1 nm
(b) 100 nm से बड़ा
(c) 1 nm और 100 nm के बीच
(d) इनमें कोई नहीं।
Show Answer
100 nm से बड़ा

32 निम्न में कौन-सा भौतिक परिवर्तन है ?
(a) जल से बर्फ बनना
(b) भोजन का पाचन
(c) पौधों की वृद्धि
(d) मोमबत्ती का जलना
Show Answer
जल से बर्फ बनना

Class 9th Science Kya Hamare Aas Paas Ke Padarth Shudh Hai Question Answer.collapseomatic{ color:white; font-weight: 700; cursor: pointer; background-color: #74cb00; padding: 5px; } .colomat-close{ color:yellow; font-weight: 700; cursor: pointer; background-color: black; padding: 5px; }

33 निम्नांकित में कौन भौतिक परिवर्तन है ?
(a) लोहे में जंग लगना
(b) जल का जमना
(c) मोमबत्ती का जलना
(d) कोयले का जलना
Show Answer

जल का जमना

34. निम्न में कौन-सा रासायनिक परिवर्तन है ?
(a) जल में साधारण नमक का घुलना
(b) फलों से सलाद बनाना
(c) अलमारी में जंग लगना
(d) जल का उबलकर वाष्प बनना।
Show Answer
अलमारी में जंग लगना

35 निम्नांकित में कौन रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है?
(a) जल का उबलना
(b) लोहे का पिघलना
(c) जलवाष्प का संघनन
(d) कोयले का जलना
Show Answer
कोयले का जलना

36 समुद्री जल से नमक पृथक करने की विधि का नाम है-
(a) क्रिस्टलीकरण
(b) ऊर्ध्वपातन
(c) अपकेन्द्रन
(d) छानन
Show Answer
क्रिस्टलीकरण

37 नमक तथा अमोनियम क्लोराइड के मिश्रण को किस विधि द्वारा पृथक किया जा सकता है ?
(a) क्रिस्टलीकरण
(b) अपकेन्द्रन
(c) ऊर्ध्वपातन
(d) इनमें कोई नहीं।
Show Answer
ऊर्ध्वपातन

38 डाई में रंगों को पृथक करने के लिए उपयुक्त विधि है-
(a) ऊर्ध्वपातन
(b) क्रोमैटोग्राफी
(c) क्रिस्टलीकरण
(d) इनमें कोई नहीं
Show Answer
क्रोमैटोग्राफी

39 दही से मक्खन को पृथक करने की सामान्य विधि है-
(a) ऊर्ध्वपातन
(b) अपकेन्द्रन
(c) क्रिस्टलीकरण
(d) छानन
Show Answer
अपकेन्द्रन

40. कौन-सा धातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?
(a) ब्रोमीन
(b) ताँबा
(c) पारा
(d) ऐलुमिनियम
Show Answer
पारा

41 उपधातु है-
(a) आयोडीन
(b) पारा
(c) कार्बन
(d) सिलिकन
Show Answer
सिलिकन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top